नोटिस भेजे गए मैक्सिमम उपभोक्ताओं पर है एक लाख से अधिक का बिल बकाया

बाकी उपभोक्ताओं की भी तैयार की जा रही है लिस्ट उनको भी भेजी जाएगी नोटिस

नोटिस भेजे गए मैक्सिमम उपभोक्ताओं पर है एक लाख से अधिक का बिल बकाया

बाकी उपभोक्ताओं की भी तैयार की जा रही है लिस्ट उनको भी भेजी जाएगी नोटिस

BAREILLY:

BAREILLY:

एक तरफ लोग बिजली विभाग से उम्मीद करते हैं कि बिजली बिल्कुल ही न कटे। तो दूसरी ओर तमाम उपभोक्ताओं पर विभाग का करोड़ो रुपए बकाया है। विभाग ने मौखिक तौर पर उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने के निर्देश के बाद अब उन्हें नोटिस भेजा है। विभाग ने जिन क्म्0 उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा है। उसमें ज्यादातर पर एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया है। इन उपभोक्ताओं पर करीब क्भ् करोड़ से अधिक का बकाया है।

क्म्0 को जारी हुई आरसी

बकाएदार उपभोक्ताओं को एक महीने पहले धारा पांच की नोटिस जारी की गई थी। कोई रिस्पांस न मिलने पर विभाग ने धारा फ् के तहत तहसील के माध्यम से आरसी जारी की है। बिजली विभाग टोटल क्म्0 लोगों को नोटिस जारी किया है। इनमें सुरेश शर्मा नगर, रविंद्र नगर, मदारी गेट, तिलक कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र के उपभोक्ता शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि, मदारी गेट निवासी दिलीप कुमार के यहां क्,80,000 रुपए बकाया है। इसके अलावा फाइक इंक्लेव के जरीना खान पर क्,म्7,000, रविद्रनगर के निशांत शर्मा पर क्,क्क्000, रुपए बतौर बिजली बिल बकाया है। इसकी तरह बाकी उपभोक्ताओं पर भी बिजली बिल बकाया है।

बड़े बकाएदारों के खिलाफ आरसी भेजी गयी है, और भी कई ऐसे बहुत से उपभोक्ता हैं। जोकि, बिल जमा नहीं कर रहे हैं। उनकी लिस्ट भी तैयार हो रही है। जल्द ही नोटिस नोटिस भेजी जाएगी।

संदीप कुमार, एक्सईएन, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive