्रडिस्टिब्यूशन बॉक्स पर चोरी रोकने का दारोमदार
- 25-25 मीटर की दूरी पर लगेंगे डिस्टिब्यूशन बॉक्स
- पुराना शहर से शुरू इसकी होगी कवायद - ख्भ्-ख्भ् मीटर की दूरी पर लगेंगे डिस्टिब्यूशन बॉक्स - पुराना शहर से शुरू इसकी होगी कवायद BAREILLY: BAREILLY: बिजली की बर्बादी रोकने के उद्देश्य से बिजली विभाग तमाम कवायद कर रहा है। इसी कड़ी में अब विभाग डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के माध्यम से बिजली की सप्लाई कंज्यूमर्स को करेगा। ताकि, कोई दूसरा व्यक्ति बिजली का इस्तेमाल गलत ढंग से न कर सके। बिजली विभाग की ओर से डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स शहर के हर पोल पर लगाए जाने का काम होगा। इस काम की जिम्मेदारी विभाग ने एक प्राइवेट कंपनी का सौंपी है। कंपनी ने सर्वे का काम शुरू भी कर ि1दया है। तो रुकेगी िबजली चोरीअधिकारियों की मानें तो, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स ख्भ्-ख्भ् मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे। सबसे पहले जिन एरिया में बंच कंडक्टर बिछाया जा चुका है वहीं पर यह बॉक्स लगाया जाएगा। कंज्यूमर्स की संख्या अधिक होने की स्थिति में विभाग ने जो ख्भ् मीटर की दूरी फिक्स कर रखी है उसे कम भी किया जा सकता है। एक डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के माध्यम ये क्0 कंज्यूमर्स को बिजली सप्लाई हो सकेगी। बॉक्स के दो प्वाइंट रिजर्व रखे जाएंगे। ताकि, नए जुड़ने वाले कंज्यूमर्स को बिजली सप्लाई की जा सके।
काफी हद तक िमलेगी राहत डिस्ट्रीब्यूशन प्वॉइंट होने से बिजली चोरी पर काफी हद तक रोक लग सकेगी। पुराना शहर में सबसे पहले बॉक्स लगाए जाएंगे। पुराना शहर के कई हिस्सों में बंच कंडक्टर बिछाए जाने का काम पूरा हो चुका है। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एनसी अग्रवाल ने बताया कि, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स से हम उतने ही कंज्यूमर को कनेक्शन दे सकेंगे जितनी की जरूरत है। लोग बिजली चोरी करने के लिए कटिया नहीं फंसा सकेंगे। जो लोग बंच कंडक्टर में कील ठोक कर बिजली चोरी कर रहे है उनकी भी मॉनीटरिंग शुरू कर दी गयी है। ताकि, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।