-अभियान के दौरान बिजली चोरों से 1707 लाख रुपए की हुई वसूली

-कार्रवाई की डर से 3289 लोगों ने ओटीएस का लाभ लेकर जमा किया बिल

-अभियान के दौरान बिजली चोरों से क्707 लाख रुपए की हुई वसूली

-कार्रवाई की डर से फ्ख्89 लोगों ने ओटीएस का लाभ लेकर जमा किया बिल

BAREILLY:

BAREILLY:

बिजली चोरी के अभियान के दौरान विभाग को काफी फायदा मिल रहा है। विभाग अब तक लाखों रुपए वसूल चुका है। वहीं इन सबके बावजूद बिजली चोर विभाग के लिए सिरदर्द भी बने हुए हैं। नई-नई तरकीब से बिजली की चोरी हो रही है। इससे अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। पिछले एक महीने से चल रहे अभियान के दौरान विभाग ने टोटल क्707 लाख रुपए जुर्माना अभी तक पूरे बरेली जोन में वसूल किया है। पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर की अपेक्षा सबसे अधिक जुर्माना बरेली डिस्ट्रिक्ट के लोगों से वसूल किया गया है। बरेली डिस्ट्रिक्ट में अधिकारियों ने बिजली चोरों से 798 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है। जबकि, कार्रवाई होने के डर से पूरे बरेली जोन में फ्ख्89 लोगों ने ओटीएस का लाभ लेते हुए अपना बिजली बिल जमा भी किया है।

क्7ब्ख् पर एफआईआर दर्ज

विभाग के लिए ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा है कि, जब मीटर में शंट और मीटर बाईपास कर बिजली चोरी होते हुए न पाया जा रहा हो। जिन एरिया में अभियान खत्म हो जा रहा है वहां दोबारा से लोग कटिया फंसाकर चोरी करना शुरू कर दे रहे हैं। बरेली डिस्ट्रिक्ट में अभी तक ब्0ख् लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। जबकि, बरेली जोन में यह आंकड़ा क्7ब्ख् है। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

Posted By: Inextlive