-- पॉवर कॉरपोरेशन ने नगर निगम का कटा कनेक्शन फिर जोड़ा

-- वॉटर कनेक्शन कटने के डर से दी बिजली, निगम ने दिए 6 लाख

BAREILLY: पॉवर कट पर शुरू हुआ नगर निगम और पॉवर कॉरपोरेशन के बीच का डिपार्टमेंटल वॉर फ्राइडे को सीज फायर मोड में आ गया। निगम और पॉवर कॉरपोरेशन के बीच शुरू हुए इस डी-वॉर में फ्राइडे को दोनों ही विभाग के तेवर नरम रहे। पॉवर कनेक्शन काटे जाने के बाद निगम की जवाबी कार्रवाई में वॉटर कनेक्शन काटे जाने की चेतावनी पॉवर कॉरपोरेशन पर भारी पड़ी। पॉवर कनेक्शन की ओर से फ्राइडे को निगम की पॉवर सप्लाई फिर से चालू कर दी गई। वहीं निगम की ओर से भी पॉवर ऑन होते ही कॉरपोरेशन को म् लाख रुपए का बकाया पेमेंट कर दिया गया।

फायर से ट्रीटी मोड में आए विभाग

निगम पर करीब भ्0 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया होने पर पॉवर कनेक्शन काटा जाना ही लोकल बॉडी और पॉवर कॉरपोरेशन के बीच टशन की वजह बना। निगम की ओर से टैक्स न दिए जाने पर पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों के वॉटर कनेक्शन काटने की कवायद शुरू कर दी गई थी। सोर्सेज के मुताबिक ऊपर से पड़े प्रेशर के बाद फ्राइडे को पॉवर कॉरपोरेशन ने निगम की पॉवर सप्लाई सप्लाई जोड़ दी। जिसके बाद कर्टसी दिखाते हुए निगम ने महज म् लाख रुपए का पेमेंट कर दोस्ताना अंदाज दिखा दिया।

भ् घंटे चल रहा प्लांट

निगम की गुल बत्ती में भले ही फिर से करंट दौड़ने लगा हो लेकिन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का कनेक्शन अब भी कटा हुआ है। निगम की ओर से न तो प्लांट के फ्ख् लाख रुपए के बकाए पर पेमेंट किया गया और न ही पॉवर कॉरपोरेशन ने ही इस पर अपनी नजरें इनायत की। प्लांट को चलाए रखने में निगम को अपना डीजल फूंकना पड़ रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि बिना पॉवर प्लांट सिर्फ भ् घंटे ही चालू रखा जा रहा है।

Posted By: Inextlive