- शहर के 40 हजार बकाएदारों की लिस्ट हुई तैयार

- इन उपभोक्ताओं पर विभाग के है 50 करोड़ रुपए बकाया

- बकाएदारों पर कार्रवाई करने के लिए 32 टीमें हुई गठित

BAREILLY: बिजली बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हजारों बड़े बकाएदार बिजली विभाग के राडार पर आ गए हैं। पॉवर कॉरपोरेशन से निर्देश मिलने के बाद विभाग ने बड़े बकाएदारों की लिस्ट फाइनल कर ली है। कार्रवाई के लिए विभाग के अधिकारियों ने टोटल फ्ख् टीमें बनाई हैं। इन टीमों को बकाएदारों से एक बार सहजता से पेश आने को कहा गया है। इसके बाद भी वे महीनों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान नहीं करते हैं तो बिना किसी देरी के कनेक्शन काटने को कहा गया है। पिछले दिनों अधिकारियों ने ख्म्0 बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ धारा फ् के तहत नोटिस भेजी थी। प्रत्येक उपभोक्ताओं पर विभाग के फ्भ् हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया था।

ब्0 हजार बकाएदार निशाने पर

बकाएदारों की लिस्ट विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से तैयार की जा रही थी। फाइनली ब्0 हजार उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार की गयी है। सबसे अधिक बकाएदार थर्ड डिविजन के अंर्तगत हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन ब्0 हजार उपभोक्ताओं पर विभाग के भ्0 करोड़ रुपए से अधिक का बिल बकाया है। विभाग ने जिन लोगों की लिस्ट तैयार की है उन पर क्0 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है। भ् किलोवॉट का बिजली कनेक्शन ले रखे उपभोक्ता भी बकाएदारों की लिस्ट में शाि1मल हैं।

फ्ख् टीमें लगायी गई

बरेली में विभाग के टोटल क्म् सब स्टेशन हैं। प्रत्येक सब स्टेशन के अंतर्गत दो टीमों को लगाया गया है। टीम में संविदा और विभाग के टीजी टू के कर्मचारियों को शामिल किया गया। सब स्टेशन वाइज टीम को बकाएदारों की लिस्ट सौंप दी गयी है। टीम क्या एक्शन ले रही है या नहीं ले रही है इस बात की मॉनीटरिंग एक्सईएन व एसडीओ करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई बकाएदार दो-तीन किस्त में बिल जमा करना चाहता है तो वे एसडीओ और एक्सईएन से कॉन्टैक्ट कर सकता है।

सबसे अधिक इन एरियाज में

विभाग ने जो लिस्ट तैयार की है उनमें सबसे अधिक सुभाषनगर, महानगर, डीडीपुरम, राजेंद्रनगर के उपभोक्ता शामिल हैं। सबसे पहले इन्हीं एरिया के बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शहदाना, संजय नगर, जगतपुर, मढ़ीनाथ एरिया में बकाएदारों से वसूली की जाएगी। एक टीम को हर रोज ढाई लाख रुपए रिकवरी करने को कहा गया है।

बकाएदारों की लिस्ट तैयार कर ली गयी हैं। विभाग के शहर के उपभोक्ताओं पर भ्0 करोड़ रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है। बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

आरपी दुबे, एसई, अर्बन बिजली विभाग

Posted By: Inextlive