- कमिश्नर से अभियान चलाकर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

- टॉप 10 क्षेत्रों के 100 बड़े बकाएदारों पर दर्ज होगी एफआईआर

BAREILLY:

बिजली चोरी और लाइन लॉस रोकने के परपज से कमिश्नर विपिन द्विवेदी ने थर्सडे को बिजली विभाग के कर्मचारियों संग एक बैठक की। इस संबंध में कमिश्नर ने क्ख् जनवरी से म् वीक तक अभियान चलाने को कहा। ताकि, बिजली की हो रही चोरी पर कंट्रोल लगाया जा सके। शहर व गांव के अलग-अलग सबसे अधिक चोरी वाले टाप क्0 क्षेत्रों तथा सबसे बड़े क्00 बकायेदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा।

तीन वर्ष से अधिक बकाया नहीं चलेगा

जिस व्यक्ति ने तीन वर्ष से बिजली बिल जमा नहीं किया है उसका कनेक्शन कटा माना जायेगा और उसके खिलाफ विद्युत चोरी करने के आरोप में धारा क्फ्8 वी के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

एफआईआर की विवेचना क्0 दिनों में पूर्ण कर चार्ज शीट तैयार होगी और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ने पर डीएम, एसएसपी, एसडीएम, सीओ, एडीएम और एएसपी भी चेकिंग में जाएंगे।

Posted By: Inextlive