गया था ड्यूटी, घर वालों को मिली लाश
- सैटरडे से गुमशुदा पोस्टमैन का शव संडे देर रात करगैना रोड के किनारे मिला
सैटरडे से गुमशुदा पोस्टमैन का शव संडे देर रात करगैना रोड के किनारे मिला BAREILLY: BAREILLY: विशारतगंज जीतौर डाकघर में तैनात एक पोस्टमास्टर की डेडबॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। पुलिस को करगैना स्थित मेडिकल कॉलेज के पास शव की सूचना मिली थी। पोस्टमैन के बैग से मिले कागजों से उसकी पहचान हो सकी। शक की सुई इसलिए भी घूम रही है कि पोस्टमैन घर से सैटरडे को ड्यूटी के लिए निकले थे। शाम तक घर भी नहीं पहुंचे और अगले दिन संडे की देर रात शव मिला। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। हार्ट के थ्ो पेशेंटसुभाषनगर निवासी मटरू सिंह भ्0 वर्ष थाना विशारतगंज जीतौर डाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत थे। परिवार में चार बेटियां एक बेटा और पत्नी रूपा देवी हैं। परिजनों के मुताबिक मटरू पिछले करीब दो साल से हार्ट की बीमारी से पीडि़त थे, जिस वजह से परिजन उन्हें धूप में घर से बाहर निकलने से मना करते थे।
गुमशुदगी की कराई थ्ाी रिपोर्टसैटरडे को सुबह मटरू घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आए तो परिवार ने खोजना शुरू किया। उन्होंने डाकघर समेत मित्रों के घर पर फोन करके पूछताछ की। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने थाना सुभाषनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नहीं मिले चोट के निशान डेडबॉडी पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। जबकि, सिर बैग पर पड़ा था। पुलिस का मानना है कि स्वास्थ्य कारणों से भी डेथ हो सकती है, लेकिन उनकी जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आगे बढ़ेगी।