Bareilly: बरेलियंस बहुत जल्द पोस्टल स्टांप पर नजर आएंगे. बरेली पोस्टल डिपार्टमेंट इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रहा है. कोशिश की जा रही है कि फरवरी तक इस योजना को यहां लागू कर दिया जाए. इसकी जानकारी लखनऊ फिलेटेलिक क्लब के जनरल सेक्रेट्ररी एसए माजिद जैदी ने दी. उन्होंने बताया कि इस फैसिलिटी को 'माई स्टांपÓ कहते हैं. कॉमन पर्सन इस फैसिलिटी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके तहत उस पर्सन की फोटो डाक टिकट पर पब्लिश हो जाएगी. लकी ड्रॉ के जरिए पर्सन को सेलेक्ट किया जाएगा.

Common man on stamp 
इस फैसिलिटी का यूज कोई भी व्यक्ति कर सकता है। बशर्ते इसके लिए पर्सन को पोस्टल डिपार्टमेंट में अर्जी देनी होगी। उसके बाद डिपार्टमेंट, प्राप्त सारी अर्जियों को मिलाकर लकी ड्रा निकालेगा। उसमें से सेलेक्टड पर्सन को डिपार्टमेंट की तरफ बाई पोस्ट इंफॉर्म किया जाएगा। फिर शुरू होगी इंटरनल प्रक्रिया। इसके थ्रू पर्सन की फोटो स्टांप पर प्रिंट की जाएगी। प्रिंट के बाद यह स्टाम्प नार्मल स्टाम्प की तरह दिखेगा।


लखनऊ से आएगा setup
बरेली के पोस्ट मास्टर जनरल सुखदेव राज ने बताया कि इस फैसिलिटी पर विचार किया जा रहा है। अगर अप्रुवल मिल जाता है तो यह बरेलियंस के लिए नया तजुर्बा
होगा। डिपार्टमेंट कोशिश कर रहा है कि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ बरेलियंस को मिले। अप्रूवल मिलने के बाद मशीन लखनऊ से आएगी। डिपार्टमेंट तैयारी कर रहा है कि फरवरी से बरेलियंस स्टाम्प पर नजर आए। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. 


Approval की प्रक्रिया 
 
जैदी ने बताया कि इस फैसिलिटी को अमलीजामा पहनाने के लिए बरेली के पोस्ट मास्टर जनरल बरेली के एसएसपी को लेटर सेंड करते हैं। उसके बाद एसएसपी प्रोसेस को आगे बढ़ाते हुए यूपी पोस्ट मास्टर जनरल को लेटर लिखकर परमीशन मांगते हैं। पीएमजी से अप्रूवल मिलने के बाद पोस्ट मास्टर जनरल मशीनों के सेटअप पर काम शुरू करवा देंगे। माई स्टांप के लिए अमूमन अप्रूवल मिल ही जाता है।


limited stamp 

जैदी ने बताया कि पोस्टल डिपार्टमेंट इस स्टाम्प को स्पेशल डेफिनेटीव स्टाम्प कैटेगरी में पब्लिश करता है। स्पेशल डेफिनेटीव स्टाम्प लिमिटेड होते हैं इस वजह से ये स्टाम्प ऑन डिमांड पब्लिश होते हैं.   इसलिए कन्ज्यूमर एक ही बार डिपार्टमेंट को अप्लाई करता है।

50 पैसे से 5 रुपए तक cost

ऐसे स्टाम्प की कीमत पोस्टल डिपार्टमेंट डिसाइड करता है। कीमत कन्ज्यूमर से वसूली जाने वाली फिक्स फीस के आधार पर डिसाइड होती है। इसके लिए कन्ज्यूमर को प्रपोजल दिया जाता है। प्रपोजल स्टांप के नंबर पर क्वांटिटी पर डिपेंड करता है। कन्ज्यूमर यह सेल्फ बेसेज पर डिसाइड करता है। माई स्टाम्प के लिए चार्जेज अभी डिसाइड नहीं किए गए हैं। अब तक जारी माई स्टाम्प की कीमत 50 पैसा लेकर 5 रुपए तक के बीच रही है।

Dehiites on my stamp

लास्ट फरवरी दिल्ली के प्रगति मैदान में फिलेटेलिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस दौरान पोस्ट डिपार्टमेंट ने दिल्लीवासियों को 'माई स्टाम्पÓ की सुविधा दी थी। खुद को पोस्टल स्टाम्प पर छपवाने की चाह में यूपी के कोने-कोने से लोग प्रगति मैदान पहुंचे थे। जैदी ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में अप्लीकेशन आई थी लेकिन इसके लिए कुछ ही लोगों का सेलेक्शन हुआ था। ऐसा ही कुछ लखनऊ में दिसंबर के मंथ में हुई फिलेटेलिक प्रदर्शनी के दौरान देखने को मिली थी।

Report by:Abhishek Mishra

Posted By: Inextlive