पोस्टल डिपार्टमेंट भी बना मोबाइल विक्रेता
- मेन पोस्ट ऑफिस में मोबाइल बिकना हुआ शुरू
- विभाग ने अभी तक 15 मोबाइल सेट सेल किए BAREILLY: प्राइवेट कंपनियों से मिल रही टक्कर और अपनी पहचान बनाए रखने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट अब मोबाइल भी बेचने लगा है। विभाग से मिलने वाले मोबाइल के प्रति लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है, क्योंकि हैंडसेट के साथ और भी सुविधाएं मिल रही हैं। मोबाइल कंपनी से टाइअप कैंट स्थित मेन ब्रांच ने हैंडसेट की बिक्री शुरू की है। पिछले कुछ दिनों में ही मेन पोस्ट ऑफिस से क्भ् हैंडसेट की बिक्री हो चुकी है। मार्केट में कम प्राइस पर बिकने वाले हैंडसेट को ध्यान में रखते हुए विभाग ने अपने हैंडसेट का प्राइस भी उसकी हिसाब से रखा है। पोस्ट ऑफिस में बिकने वाले हैंडसेट का प्राइस क्ख्भ्9 रुपए है। यह है खासियतकस्टमर को सेट के साथ एक सिम, ख्भ्म् एमबी की एक मेमोरी कार्ड। जिस कंपनी का सिम है, उस कंपनी के नंबर पर कॉल करने के लिए एक साल तक हर महीने क्00 मिनट भी दिए जा रहे हैं। ड्यृल सिम वाले इस मोबाइल
फोन में व्हॉट्सएप पहले से लोड है।