- गोद लिए गांव की रिपोर्ट देने में मोबाइल एप का नहीं हो रहा इस्तेमाल

- सीडीओ और डीपीओ ने समीक्षा के दौरान दी कार्रवाई की चेतावनी

- गोद लिए गांव की रिपोर्ट देने में मोबाइल एप का नहीं हो रहा इस्तेमाल

- सीडीओ और डीपीओ ने समीक्षा के दौरान दी कार्रवाई की चेतावनी

BAREILLY:

BAREILLY:

सरकार पोषण मिशन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते पोषण मिशन को बट्टा लगा रहा है। क्योंकि क्म् अधिकारी ने मार्च की रिपोर्ट ही नहीं जमा की है। जबकि फ्0 अप्रैल तक रिपोर्ट देने के निर्देश थे। यही नहीं गोद लिए गांवों की रिपोर्ट देने के लिए अधिकांश अधिकारी मोबाइल एप का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। जिसका खुलासा वेडनसडे को विकास भवन में हुई पोषण मिशन की बैठक में हुआ।

अधिकारियों को दी चेतावनी

पोषण मिशन के तहत सीडीओ शिव सहाय अवस्थी और डीपीओ बुद्धि मिश्रा ने अधिकारियों, सीडीपीओ और सुपरवाइजरों की बैठक की। सीडीओ ने अतिकुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पका-पकाया भोजन मुहैया कराने की योजना का क्फ् दिवसीय ट्रायल के बारे में चर्चा की। डीपीओ ने जिलास्तरीय अधिकारियों की गोद ली हुई ग्राम सभाओं के मार्च में भ्रमण की भी समीक्षा की। जिसमें क्म् अधिकारियों की रिपोर्ट न मिलने की पुष्टि हुई। इससे नाराज अधिकारियों ने रिपोर्ट न देने वाले अधिकारियों को उन्हें नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नियमानुसर कार्य नहीं किया तो कार्रवाई होगी। वहीं, सीडीओ ने बीते म् माह में अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में एडमिट न कराने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

Posted By: Inextlive