बदहाल स्थिति के प्राइमरी स्कूलों को आदर्श बनाने की मंशा से दिए गए थे गोद लेने के निर्देश

BAREILLY:

प्राइमरी स्कूलों को संवारने के लिए इन्हे अधिकारियों द्वारा गोद लेने की अनोखी पहल बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की। बेहाल स्थितियों से जूझ रहे प्राइमरी स्कूलों को गोद लेकर इन्हे आदर्श स्थिति में लाने की बजाय, अधिकारियों ने अपने लिए आसान रास्ता चुन लिया। जिसके तहत प्रमुख अधिकारी एडी बेसिक, बीएसए, डायट प्रिंसिपल ने ऐसे स्कूलों को गोद लेने के लिए चुना है जो पहले से ही अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में संचालित है। स्कूलों के चुनाव में अधिकारियों ने अपनी सहूलियत और साख का खास ख्याल रखा है। कौन से है ये स्कूल आइये जानें

बेहतर स्थिति में संचालित स्कूलों को आदर्श बनाने के लिए चुना

तीनों ही प्रमुख अधिकारियों ने गोद लेने के लिए स्कूल चुनते वक्त अपनी सहूलियतों का खास ख्याल रखा है। अर्बन एरिया के स्कूल के साथ ही इन अधिकारियों ने रूरल एरिया के भी ऐसे स्कूलों को चुना है जो शहरी क्षेत्र से सटे हुए है। पहले से ही आदर्श अवस्था में संचालित इन स्कूलों को अधिकारी गोद ले अधिकारी इन योजना में भी खानापूरी भर करने के मूड में है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी की बात करें तो इन्होंने शहर से चार किमी पर स्थित प्राइमरी स्कूल डोहरा को चुना है। पांच कमरे, बरामदा और एक प्रिंसिपल रूम वाले स्कूल में क्8फ् स्टूडेंटस पर पांच टीचर है। ये स्कूल एनपीआरसी केंद्र है। साथ ही यहां आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है। बीएसए द्वारा दूसरा चयनित स्कूल प्राइमरी स्कूल वीरभट्टी है। जो बीएसए दफ्तर से बिल्कुल सटा हुआ है। स्कूल में म्7 स्टूडेंटस पर दो टीचर है।

एडी बेसिक द्वारा गोद लेने के लिए चुने गए प्राइमरी स्कूल लखौरा में क्7ख् स्टूडेंट व दो शिक्षक है। जबकि दूसरे प्राइमरी स्कूल हरुनगला-क् में क्89 बच्चों पर चार टीचर है। नई इमारतों में चल रहे इन दोनो ही स्कूलों में छात्र और शिक्षक का अनुपात नियमानुसार है।

इसके अलावा जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट के प्रिंसिपल ने नरेंद्र पाल सिंह ने फरीदपुर स्थित प्राइमरी स्कूल सथरापुरा व नगर क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल तुलाशेरपुर को गोद लिया है।

इन अधिकारियों ने नगर क्षेत्र के स्कूलों के चुनाव में किराए की बिल्डिंगों में बदत्तर स्थिति में संचालित स्कूलों पर कोई ध्यान नहीं दिया। साथ ही ऐसे स्कूल चुने जिनमें शिक्षकों की संख्या भी पर्याप्त है।

कुल क्म्म् स्कूल गोद लिए जाने के लिए चयनित

जिले के प्रमुख शिक्षा अधिकारी के साथ सभी ब्लाकों के बीआरसी व एबीआरसी द्वारा टोटल क्म्म् प्राइमरी स्कूलों को गोद लेने के लिए चयनित किया गया है। बता दें कि क्भ् दिसंबर को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा अधिकारियों को दो-दो प्राइमरी स्कूलों को गोद लेने का निर्देश आया। जिसके तहत एडी बेसिक, डायट प्रिंसिपल व बीएसए को दो प्राइमरी स्कूलों को गोद लेना है, जिनमें एक अर्बन एरिया व एक रूरल एरिया का स्कूल हो। इसके अलावा ब्लाकों के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व सह समन्वयक भी स्कूल अपने ब्लाक के दो स्कूलों को गोद लेना है।

अधिकारी चयनित स्कूल ग्रामीण नगरक्षेत्र

एडी बेसिक प्राइमरी स्कूल लखौरा-क्यारा ब्लाक प्राइमरी स्कूल हरूनगला-क्

बीएसए प्राइमरी स्कूल डोहरा-बिथरीचैनपुर, प्राइमरी स्कूल सुभाषनगर वीभट्टी

डायट प्रिंसिपल प्राइमरी स्कूल सथरापुरा-फरीदपुर, प्राइमरी स्कूल तुलाशेरपुर

Posted By: Inextlive