तीन इंडस्ट्रीज पर चली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की 'तलवार'
-बरेली के दो और शाहजहांपुर के एक उद्योग को बंद करने के आदेश
- ओनर्स को दिया गया था 15 दिन का शोकॉज नोटिस बरेली के दो और शाहजहांपुर के एक उद्योग को बंद करने के आदेश - ओनर्स को दिया गया था क्भ् दिन का शोकॉज नोटिस BAREILLY: BAREILLY: इंवॉयरमेंट के साथ खिलवाड़ करने वाले उद्योगों को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बंदी के आदेश दिए हैं। आदेश के पहले बोर्ड ने शोकॉज नोटिस जारी किए थे। आदेश का उल्लंघन मानते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने ये कदम उठाया है। वहीं बरेली रीजन में वर्क कर रहे कुछ अन्य उद्योगों पर भी खतरा मंडरा रहा है। बरेली, शाहजहांपुर और बहेड़ी के उद्योगों के खिलाफ बोर्ड को शिकायतें मिल रही हैं। मुख्यालय से आया आदेशलखनऊ मुख्यालय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने तीन उद्योगों को बंदी के आदेश दिए हैं। बरेली रीजन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि, बरेली के साहूकारा स्थित बरेली मैटल और आदित्य इंजिकॉम को बंद करने के आदेश आए हैं। वहीं शाहजहांपुर के एक ईट-भट्ठे को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
सितम्बर में भी जारी हुए थे नोटिसपॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बरेली, शाहजहांपुर और बहेड़ी सहित टोटल भ् इंडस्ट्रीज के खिलाफ सितम्बर में नोटिस भेजा गया था। इनमें बरेली के रामा श्यामा पेपर मिल, जल आकाश और सरस्वती ईट उद्योग और शाहजहांपुर के रामावतार ब्रीक फीड, जय मां वैष्णों ईट उद्योग और बहेड़ी के केशर शुगर मिल को शोकॉज नोटिस भेजा गया था। इन उद्योगों को मानक के अनुसार वर्क नहीं करने पर शोकॉज नोटिस जारी हुए थे।
ब्0 से अधिक इंडस्ट्रीज बरेली रीजन में ब्0 से अधिक छोटे-बड़े उद्योग वर्क कर रहे हैं। शुगर, पेपर, डिस्टलरी, पॉवर, फर्टिलाइजर सहित मेजर पॉल्यूटिंग इंडस्ट्रीज की संख्या ख्भ् है.बरेली रीजन में सिर्फ क्भ् शुगर मिल क्भ् है। इनमें म् सरकारी और 9 प्राइवेट मिल्स शामिल है। फिलहाल एक मझोला शुगर मिल बंद चल रही है। बरेली और शाहजहांपुर के तीन उद्योगों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। जब तक ये उद्योग बोर्ड के मानक को पूरा नहीं कर लेते है इनके खोलने के आदेश दोबारा नहीं दिए जा सकते है। आरके त्यागी, रीजनल ऑफिसर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड