हर्ष फायरिंग पर वर-वधू पक्ष के साथ आयोजकों पर भी होगी एफआईआर

एसपी सिटी ने मीटिंग में दिए सख्त निर्देश,

तीन सीओ और छह इंस्पेक्टर की नौ टीमें ने चलाया अभियान

BAREILLY: आखिरकार डीजे को लेकर संडे रात पुलिस एक्शन में आ ही गई। सीओज के नेतृत्व में निकली टीमों ने पूरे शहर में छापेमारी की। पहले डीजे वालों को प्यार से समझाया और जब नहीं मानें तो डीजे ही जब्त कर लिया गया। एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा स्वयं सिटी की सड़कों पर घूमते रहे और जहां डीजे की आवाज सुनी वहीं वायरलेस पर फोर्स बुला ली। एक बार एक्शन शुरु हुआ तो पूरे शहर में डीजे की आवाज कहीं गुम हो गई। इससे पहले सुबह मीटिंग में सभी को क्0 बजे के बाद डीजे बजाने पर सख्त हिदायत दी गई थी लेकिन सभी ने हिदायत को नजरअंदाज कर दिया। मीटिंग में हर्ष फायरिंग पर वर व वधू पक्ष के साथ-साथ आयोजकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बैंकेट हाल का लाइसेंस भी कैंसिल ि1कया जाएगा।

वायरलेस पर सिर्फ डीजे बंद कराना ही गूंजा

संडे रात करीब पौने दस बजे से ही एसपी सिटी ने वायरलेस पर सभी टीमों को अलर्ट जारी कर दिया। सभी टीमें अपने-अपने एरिया में बज रहे डीजे की चेकिंग करने के लिए पहुंच गई। सीओ सिटी असित श्रीवास्तव और एसएचओ कोतवाली अनिल समानिया की टीम सबसे पहले क्0:ख्0 पीएम पर नेहरु युवा केंद्र में पहुंची। यहां टीम ने पहुंचकर डीजे बंद करा दिया और आगे न चलाने की हिदायत दी। यहां से टीम करीब क्0:ब्0 पीएम पर बेदी बैंकट हाल में पहुंची और डीजे बंद करा दिया। कुछ देर में फिर से वायरलेस पर सूचना मिली की नेहरु युवा केंद्र में डीजे दोबारा बजना शुरु हो गया है। एसपी सिटी के आदेश पर दोबारा टीम पहुंची और डीजे जब्त कर लिया। इसी तरह से सीओ थर्ड धर्म सिंह मार्छाल की टीम बारादरी एरिया में पहुंची। यहां स्पर्श लॉन में न मानने पर डीजे जब्त कर लिया। किला एरिया में भी एक बैंकट हाल से डीजे जब्त कर ि1लया गया।

एसपी सिटी ने किया बैठक

संडे को एसएसपी के निर्देशन में एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ की मौजूदगी में सिटी के होटल, बैंकेट हाल और डीजे आपरेटर्स के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गयी। मीटिंग में सबसे पहले सीओ सिटी फ‌र्स्ट असित श्रीवास्तव ने डीजे और हर्ष फायरिंग से हो रही पब्लिक को प्राब्लम के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि लास्ट ईयर भी इसको लेकर मीटिंग हुई थी लेकिन न तो होटल और न ही बैंकट हाल और डीजे वालों ने कुछ किया और न ही पुलिस ने कुछ किया। सीओ ने बताया कि रोजाना पुलिस कंट्रोल में कम से कम क्भ् फोन तेज आवाज में डीजे बजने की आती हैं। यही नहीं पार्किंग और गार्ड की व्यवस्था न होने से वाहनों की भी चोरियां हो रही हैं। पार्किंग न होने के चलते सड़क पर अतिक्रमण भी कर लिया जाता है जिससे जाम भी लगता है। यही नहीं आजकल अपराधी शादी-बारात में शामिल हो रहे हैं। लड़कियां मेहमान बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही हैं। इसके अलावा हर्ष फायरिंग से भी लोगों की जान पर बन आ रही है।

कानून से बढ़कर कोई नहीं

एसपी सिटी ने मीटिंग में सबसे पहले सख्त में कह दिया कि सभी का पालन करने में कई व्यावहारिक प्राब्लम सामने आती हैं लेकिन कानून से बढ़कर कोई नहीं। चाहें कुछ भी हो जाए अब रात में दस बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा। होटल और बैंकेट हाल वालों को सख्त लहजे में डीजे बजाने से मना कर देना चाहिए। कोई जबरदस्ती या हंगामा करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस तुरंत पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी। बवाल करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। सबसे पहले क्00 नंबर पर फोन करें, क्00 नंबर पर किन्हीं कारण से फोन रिसीव नहीं होता तो एरिया के चौकी इंचार्ज, एसएचओ, सीओ को फोन करें। सीओ का भी फोन न उठे तो सीधे एसपी सिटी के नंबर पर फोन करें।

हर्ष फायरिंग पर बैंकेट हाल वाले भी होंगे जिम्मेदार

हर्ष फायरिंग पर पहले से रोक लगी हुई है लेकिन सिटी में लगातार हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ रहे हैं। लास्ट ईयर हर्ष फायरिंग के चलते एक फौजी की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा सैटरडे को भी हर्ष फायरिंग में किला निवासी क्म् वर्षीय राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। एसपी सिटी ने सभी बैंकट हाल मालिकों को निर्देश दिए हैं सबसे पहले बुकिंग कराने वालों को हथियार लाने पर पूरी तरह से रोक लगाएं। कोई हर्ष फायरिंग करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। हर्ष फायरिंग पर वर और वधू पक्ष के साथ आयोजकों यानि बैंकट हाल वालों पर भी एफआईआर होगी।

चोरी पर रोक के लिए लगाएं सीसीटीवी

शादी समारोह में वर-वधू पक्ष की ज्वैलरी चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसके अलावा होटल और बैंकट हाल के बाहर लगातार वाहन चोरी की भी वारदातें हो रही हैं। ऐसे में सभी को अपने यहां कम से कम चार सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। इनमें एक कैमरा बाहर की ओर जो मेन गेट और बाहर खड़े वाहनों को कवर करे, एक वहां जहां ज्वैलरी व अन्य सामान रखा जाता है। इसके अलावा दो ऐसी जगह जहंा ज्यादा भीड़ रहती है। इसके अलावा मेन गेट पर गार्ड की तैनाती करें जो वाहनों पर नजर रखने के साथ-साथ उन्हें व्यवस्थित भी खड़े करें जिससे जाम की प्राब्लम न हो। यही नहीं पुलिस अब क्रेन की मदद से भी सड़क पर खड़े वाहनों को सीज करेगी।

सभी ने रखीं अपनी-अपनी प्राब्लम

मीटिंग में सभी ने अपनी-अपनी प्राब्लम भी रखीं। किसी ने कहा कि साहब बारात ही रात में क्ख् बजे के बाद आती हैं ऐसे में दस बजे कैसे डीजे बंद करें। जब बारात आती है तो जबरन डीजे बजाने के लिए कहा जाता है। किसी ने कहा कि बैंड वाले तीन-तीन शिफ्ट में बारात चढ़ाते हैं जिसकी वजह से देर से बारात पहुंचती हैं। इन बैंड वालों पर रोक लगनी चाहिए। किसी ने स्टाफ का बताकर जबरन डीजे बजाने की शिकायत की।

इन एरिया में सबसे ज्यादा प्राब्लम

चाहें डीजे हो या फिर जाम सबसे ज्यादा प्राब्लम सिटी के पांच थाना क्षेत्रों में ही हैं। इनमें कोतवाली, सुभाषनगर, बारादरी, प्रेमनगर, किला और इज्जतनगर है। क्योंकि इन थाना एरिया में सबसे ज्यादा होटल और बैंकट हाल हैं। स्टेशन रोड, बदायूं रोड, पीलीभीत रोड, नैनीताल रोड और दिल्ली रोड पर सबसे ज्यादा प्राब्लम होती है। इसीलिए इन सभी थानों के सीओ और इंस्पेक्टर को अहम जिम्मेदारी दी गई है।

Posted By: Inextlive