इनॉग्रेशन के बाद डीएम ने उपस्थित जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई.


(बरेली ब्यूरो)। सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के अन्र्तगत बूथ दिवस पर संडे को डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने अर्बन पीएचसी बानखाना में बनाए गए पोलियो बूथ का इनॉग्रेशन किया। इसमें जीरो से पांच वर्ष तक के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की गई।

डीएम ने पिलाई खुराकइनॉग्रेशन के बाद डीएम ने उपस्थित जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। अन्य उपस्थित जनमानस से क्षेत्र में निवास करने वाले सभी जीरो से पांच वर्ष तक के अपने बच्चों को दवा पिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह, एसीएमओ डॉ। अशोक कुमार, डीआईओ डॉ। आरएन सिंह, डॉ। विजेन्द्र कुमार, डॉ। पीवी कौशिक, डब्ल्यूूएचओ, यूनिसेफ व अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive