'जहांपनाह' से की नाफरमानी..तो जनता की क्या सुनेंगे
तीन थाना प्रभारियों ने ही नहीं माना कप्तान का आदेश
तीनों को कप्तान ने जारी किया कारण बताओ नोटिस बदमाशों की धरपकड़ व वैरीफिकेशन के लिए चलाना था अभियान BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में क्राइम कंट्रोल होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैंये हम नहीं कह रहे बल्कि सिटी के पुलिसकर्मियों का बिहेवियर खुद इस बात की गवाही देता है। जब पुलिस अपने कप्तान की ही नाफरमानी करेगी तो बेचारी जनता उनसे क्या उम्मीद रखे। दरअसल डिस्ट्रिक्ट के तीन थाना प्रभारियों ने बदमाशों के वैरीफिकेशन और धरपकड़ के लिए दिए गए एसएसपी के आदेश की ही अनदेखी कर दी। ना तो थाना प्रभारी चेकिंग अभियान के लिए निकले और ना ही उनके थाना की पुलिस। एसएसपी ने तीनों थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं वैरीफिकेशन के दौरान कई बदमाश गायब भी मिले हैं, जिनमें सिटी की म् लेडी डॉन भ्ाी हैं।बदमाशों का करना था वैरीफिकेशन
एसएसपी ने बदमाशों की धरपकड़ व उनकी वर्तमान स्थिति को जानने के लिए वैरीफिकेशन अभियान चलाने का आदेश दिया था। यह अभियान ख्ब् मई दोपहर ख् बजे से ख्भ् मई सुबह ब् बजे तक चलाना था। इसके तहत सभी सीओ, एसएचओ व चौकी इंचार्ज को अपने एरिया में घर-घर जाकर बदमाशों के बारे में पता लगाना था। इसके तहत कौन सा बदमाश घर पर है, या जेल में या फिर उसका कहीं अता पता नहीं है, मालूम करना था। एसएसपी ने सिटी व रूरल एरिया के ख्9 थानों के करीब क्000 बदमाशों के वैरीफिकेशन का जिम्मा सौंपा था। इसमें महिला थाना की क्फ् लेडी डॉन भ्ाी थीं।
इन्हें नहीं पड़ता कोई फर्क बाकी सभी सीओ, थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज अपने एरिया के बदमाशों की लिस्ट लेकर वैरीफिकेशन के लिए निकल गए लेकिन इज्जतनगर, भमौरा और सिरौली थाना के थाना प्रभारी ने कप्तान के आदेश को ठेंगा दिखा दिया और वैरीफिकेशन के लिए ना तो खुद गए और ना ही उनके थाना का कोई पुलिसकर्मी निकला। इस पर एसएसपी ने तीनों थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब सही से ना आने पर तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। म् लेडी डॉन भी मिलीं गायबवैरीफिकेशन के दौरान सिटी के ख्9 थानों के फ्80 बदमाशों का वैरीफिकेशन किया गया, जिसमें सिर्फ ख्ख्भ् बदमाश ही अपने एड्रेस पर मिले। इनमें से फ्म् आरोपी जेल में बंद हैं, लेकिन 99 बदमाशों का कोई अता-पता नहीं है। ये कहां हैं, क्या कर रहे हैं, इसकी भी किसी को कोई जानकारी नहीं है। यही नहीं 9 बदमाशों की मौत हो चुकी है और क्0 बदमाश बरेली से दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। महिला थाना की क्फ् लेडी डॉन में से म् भी गायब मिलीं। सबसे ज्यादा बदमाशों का वैरीफिकेशन 79 बारादरी में किया गया ।