Bareilly: पुलिस को हाईटेक करने की कवायद जोरों पर है. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के आगाज के पहले पुलिस ने हाईटेक होने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. इसके तहत पुलिस हेडक्वार्टर से डिस्ट्रिक्ट व यूनिट्स को भेजे जाने वाले लेटर या डायरेक्शन अब डाक व फैक्स की जगह सीधे ईमेल से भेजे जाएंगे. इस के तहत पुलिस हेडक्वार्टर टेक्निकल सर्विसेस द्वारा tshq@up.nic.in प्रयोग किया जाएगा. ऐसा E- Governance की भावना व परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुरूप किया जा रहा है. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट व यूनिट्स भी ईमेल से ही सभी संदेश व दिशा-निर्देश हेडक्वार्टर भेजेंगे.


डाक व फैक्स को Bye-Bye  एडीजी टेक्निकल सर्विसेस अरुण कुमार ने निर्देश जारी किया है। इससे  समस्त जोन के आईजी, रेंज के डीआईजी व डिस्ट्रिक्ट के एसएसपी व एसपी को भी इंफॉर्म करा दिया गया है। निर्देश के अनुसार, हेड क्वार्टर पर उपलब्ध भौतिक एवं मानवीय संसाधनों की लिमिटेशन को देखते हुए जनपदों या इकाइयों को भेजे जाने वाले निर्देश व संदेश को परम्परागत साधनों से भेजा जाना न केवल अप्रासंगिक है बल्कि समय व संसाधनों की नजर से घाटे का सौदा है।एक जवान चेक करेगा सिर्फ mail


ई-मेल को समय से संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने के लिए हेडक्वार्टर व सभी जनपदों व इकाइयों के ऑफिसेस में एक कर्मी को तैनात किया जाए। यह भी कंफर्म करना होगा कि ऑफिस में अप्वाइंट कर्मचारी डेली सर्वर से ईमेल आईडी को दिन में दो बार चेक करे। इसके लिए ऑफिस में किसी एक्सपर्ट कर्मी को ही डयूटी पर लगाएं, जिससे किसी भी कंडीशन में संवादहीनता की कंडीशन ना आ सके। इस बारे में सभी जोन के आईजी, रेंज के डीआईजी और एसएसपी व एसपी को इंफॉर्म कर दिया गया है। CCTNS के बाद सब online

सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत मार्च 2014 तक सभी पुलिस स्टेशन ऑनलाइन हो जाएंगे और लोग कंपलेंट या किसी भी प्रकार के वेरीफिकेशन ऑनलाइन करा सकेंगे। इसके अलावा प्रोजेक्ट के तहत पिछले दस सालों का क्राइम रिकॉर्ड भी ऑनलाइन हो जाएगा। सब कुछ ऑनलाइन होने से पुलिस को पब्लिक की मदद करने व क्रिमिनल को पकडऩे में आसानी होगी। सेंकेंड फेज का काम शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में बरेली जोन की एडीजी टेक्निकल सर्विसेस अरुण कुमार झा ने थर्सडे को बरेली में आईजी ऑफिस में आईजी व जोन के एसएसपी, एसपी व नोडल ऑफिसर्स की मीटिंग ली और प्रोजेक्ट के बारे में अवगत करवाया । सीसीटीएन प्रोजेक्ट को लागू कराने के लिए 1 सितंबर से पुलिस हेडक्वार्टर, समस्त जिलों व इकाइयों से भेजे जाने वाले संदेश व दिशा-निर्देश डाक व फैक्स से बंद करा जा रहा है। अब सब मेल से किया जाएगा। इससे कागज की फिजूलखर्ची भी बचेगी। इसके लिए टेक्निकल सर्विसेस द्वारा जारी ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा। -अरुण कुमार, एडीजी टेक्निकल सर्विसेस, यूपी Report by: Anil Kumar

Posted By: Inextlive