अब नहीं बच पाएंगीं 'बदमाश बबली'
एसएसपी ने महिला पुलिस टीम को महिला अपराधियों के वैरीफिकेशन का जिम्मा सौंपा
पुरुष 1100 अपराधियों का भी सीओ व एसएचओ करेंगे वैरीफिकेशनBAREILLY: सिटी में महिलाएं जिस तेजी से हर फील्ड में पुरुषों के बराबर आकर खड़ी हो गई हैं, उसी तरह क्राइम में भी उनका इंवॉल्वमेंट बढ़ता ही जा रहा है। नर्मदिल मानी जाने वालीं लेडीज अब लूट, चोरी, ठगी के अलावा मर्डर जैसे हीनियस क्राइम करने में भी पीछे नहीं है। वहीं पुलिस के हत्थे भी ये डेंजरस लेडीज कम ही आती हैं। यही वजह है कि एसएसपी जे रविंद्र गौड ने सिटी की पांच साल की कुख्यात महिला अपराधियों के वैरीफिकेशन का जिम्मा एसओ महिला थाना व शक्ति टीम को सौंपा है। इसके अलावा सिटी व रूरल एरिया के क्क्00 से अधिक डकैत, लुटेरे, स्नैचर्स, और चोरों व अन्य अपराधियों के वैरीफिकेशन की जिम्मेदारी भी सीओ, इंस्पेक्टर व चीता मोबाइल को दी है। सभी को वैरीफिकेशन के बाद पूरी डिटेल संडे को एसएसपी को सौंपनी होगी। वहीं हाफिजगंज के नए सूरज गैंग का भी वैरीफिकेशन कराया जा रहा है। इस गैंग के पांच मेंबर हैं।
बड़ी वारदातों में रही हैं शामिलमहिला पुलिसकर्मियों को जिन महिला अपराधियों के वैरीफिकेशन का जिम्मा सौंपा गया है, वे लूट, चोरी व डकैती की बड़ी वारदातों में शामिल रही हैं। सिटी के दस थानों में ऐसी क्फ् महिला अपराधी हैं जो पांच साल में हुए बड़े अपराधों में शामिल रही हैं। वैरीफिकेशन के दौरान अपराधी का नाम, अपराधी की प्रेजेंट पोजीशन मतलब वह घर पर मौजूद है या फिर जेल में है या लापता है, जानना है। इसके अलावा आसपास के लोगों की उसके प्रति आम राय क्या है और वह क्या काम कर रहा है, ये भी पता करना है।
ये हैं कुख्यात महिला अपराधी महिला अपराधियों के खिलाफ अभियान सैटरडे को दोपहर ख् बजे से शाम 7 बजे तक चलाना था। इनमें चोरी में बारादरी थाना से कमला, रानी व स्वाति, कोतवाली थाना से नफीसा व मालती, किला थाना से हरदेई, और प्रेमनगर थाना से सुनीता, डकैती में कैंट थाना से नन्हीं देवी, मंजू देवी, रिंकी और नैना देवी, लूट में भुता थाना से सुभाषनगर की रहने वाली सीमा और चैन स्नैचिंग में किला थाना से प्रीति पांच साल के अपराध में शामिल रही हैं। चीता करेगी स्नैचर्स का वैरीफिकेशनएसएसपी ने सिटी के म्ख्0 व रूरल एरिया के भ्फ्म् पांच साल के अपराधियों के वैरीफिकेशन की जिम्मेदारी सीओ व थाना प्रभारियों को सौंपी है। सभी सर्किल के सीओ के साथ ही सीओ ट्रैफिक व सीओ क्राइम को भी वैरीफिकेशन करना होगा। इसके अलावा प्रभारी क्राइम ब्रांच और प्रभारी हीनियस क्राइम यूनिट को भी पांच-पांच बदमाशों के वैरीफिकेशन का काम दिया गया है। इनके द्वारा सैटरडे दोपहर ख् बजे से संडे सुबह ब् बजे तक अभियान चलाना होगा। सभी सीओ को अपने सर्किल के किसी थाना के दो एसआर केस यानी कुख्यात अपराधियों का वैरीफिकेशन करना होगा। वहीं चैन स्नैचर्स का वैरीफिकेशन चीता मोबाइल के द्वारा किया जाएगा।
डिस्ट्रिक्ट के पांच साल के कुख्यात बदमाशों का रिकॉर्ड सिटी के क्रिमिनल लुटेरे- ख्फ्8 वाहन चोर- क्9भ् चैन स्नैचर्स -क्77 टाेटल- म्ख्0 रूरल एरिया के क्रिमिनल एसआर केस- 9फ् लुटेरे- फ्0फ् नकबजन - क्ब्0 टोटल- भ्फ्म् महिला अपराधियों के वैरीफिकेशन में पुलिसकर्मियों को प्रॉब्लम होती है इसलिए महिला पुलिसकर्मियों को टास्क दिया गया है। इसके अलावा सिटी व रूरल एरिया के पांच साल के कुख्यात बदमाशों की धरपकड़ व वैरीफिकेशन की भी जिम्मेदारी सीओ व एसएचओ को दी गई है। - जे रविंद्र गौड, एसएसपी बरेली