पुलिस तैयार करेगी किराएदार और नौकरों की लिस्ट
-सुरक्षा को देखते हुए सीनियर सिटीजन, किराएदार व नौकरों का डाटा बनेगा
-मौजूदा सर्वेट्स के साथ ही पहले काम कर चुके नौकरों की भी लिस्ट होगी तैयार BAREILLY: रामपुर गार्डन में सोमवार देर रात डकैती की घटना के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। पुलिस को इस घटना में नौकरों की भूमिका संदिग्ध लग रही है, इसलिए पुलिस की ओर से सर्वेंट वैरिफिकेशन शुरू किया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले कॉलोनी रामपुर गार्डेन को चुना गया है। पूर्व में घटितकई वारदातों में नौकरों के शामिल होने की वजह से पुलिस हर घर जाकर वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने वाली है। वहीं सीनियर सिटीजन और किराएदारों की लिस्ट भी तैयारी की जाएगी। नौकरों का होगा वैिरफिकेशनसोमवार रात रामपुर गार्डन में डकैती की वारदात हुई थी। ऐसे मे फर्स्ट टारगेट रामपुर गार्डन को ही बनाया गया है। घटना को सुलझाने में जुटे सीओ असित श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वेट वैरिफिकेशन के क्रम में मौजूदा सर्वेट्स के साथ ही पिछले वर्षो में काम कर चुके नौकरों की लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें उनके घर का एड्रेस, क्या करते थे, बैकग्राउंड क्या था, और संबंधित घर तक कैसे पहुंचे आदि जानकारियां इकट्ठी की जाएंगी, ताकि भविष्य में घटना की संभावना के मद्देनजर नौकरों की छानबीन की जा सके।
सीनियर सिटीजंस व किराएदार भी लिस्ट में गौरतलब है कि लुटेरों द्वारा सीनियर सिटीजंस को निशाना बनाने की घटनाओं को देखते हुए उनका भी डाटा तैयार किया जाएगा। सीओ सिटी असित श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वेंट वैरिफिकेशन के क्रम में ही पूर्व की घटनाओं के आधार पर सीनियर सिटीजंस का भी डाटा तैयार किया जाएगा, ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जा सके। साथ ही कॉलोनी में रहने वाले एकल परिवार की संख्या और उनकी डिटेल भी दर्ज की जाएगी। दूसरी ओर किराएदारों का वैरिफिकेशन भी किया जाएगा।