डोम कैम और जीपीआरएस से लैस होगी पुलिस
सिक्योरिटी के होंगे पुख्ता इंतजाम, सिटी पुलिस में 1 करोड़ की ग्रांट से कराए जाएंगे काम
BAREILLY: नया साल, नई उम्मीदें और उम्मीदों के सहारे ही सपनों को लगते पंख। नए साल में करियर और विकास की राह पर सरपट दौड़ने को बेताब बरेलियंस को सुरक्षा का और भी पुख्ता कवच मिल जाए तो फिर क्या कहने। जी हां, सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले साल में पुलिस को चेहरा बदला-बदला सा नजर आएगा। असल में अपनी पुलिस हाईटेक होने की ओर मुकम्मल कदम बढ़ा चुकी है। चलिए आपको बताते हैं सुरक्षा के मोर्चे पर क्या-क्या हैं सुनहरी उम्मीदें। दूर से शिकंजे में आएंगे क्रिमिनल्सबरेली पहले से काफी संवदेनशील है। ऐसे में सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम काफी जरूरी हैं। नए साल में बरेली जोन की पुलिस को करीब एक करोड़ की ग्रांट मिलने वाली है। इस ग्रांट से सिक्योरिटी सिस्टम को पुख्ता करने के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। अभी सिटी में कुछ ही चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन ये कैमरे सिर्फ एक ही लोकेशन को कैद पर पाते हैं। आने वाले समय में जगह-जगह डोम कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों को किसी भी स्थान से इंटरनेट के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है। डोम कैमरों से पुलिस बदमाशों की हर हरकत को कैद कर शिकंजा कसा जा सकेगा।
जीपीआरएस से लैस होगी पुलिस जीपीआरएस सिस्टम से पुलिस लोकेशन ट्रेस करने के साथ-साथ इनफॉरमेशन भी काफी तेजी से एक-दूसरे से शेयर कर सकती है। यही वजह है कि आगामी वर्ष में पुलिस सिस्टम का ज्यादा से ज्यादा यूज करेगी। इसके तहत पुलिसकर्मियों को एक-दूसरे से जोड़ दिया जाएगा। पुलिस के पास हाईटेक व्हीकल भी होंगे जो जीपीआरएस सिस्टम से लैस होंगे। इसके जरिए आसानी से पता चल जाएगा कि कौन सा पुलिस व्हीकल कहां है और नजदीकी व्हीकल को आसानी से वारदात स्थल पर भेजा जा सकेगा। कंट्रोल रूम को भी काल सेंटर की तर्ज पर माडर्न बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम से ही पुलिस व्हीकल जोड़ दिए जाएंगे। ऑनलाइन हो जाएंगे थानेनए साल में बरेली के सभी थाना सीसीटीएनएस योजना के तहत पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएंगे। ऑनलाइन एफआईआर के साथ-साथ क्राइम रिकॉर्ड भी ऑनलाइन होगा। पूरी तरह से योजना के लागू होने पर लोग अपनी शिकायत भी घर बैठकर कर सकेंगे। हालांकि पहले से ही एफआईआर थानों में कम्प्यूरराइज्ड दर्ज भी होने लगी है। थानों की बिल्डिंग को भी माडर्न लुक देने का प्रयास किया जाएगा। यही नहीं क्रिमिनल्स से लड़ने के लिए हाईटेक वेपन भी पुलिस के पास मौजूद होंगे।
ट्रैफिक सिस्टम में भी आएगा सुधार सिटी में ट्रैफिक प्रॉब्लम हमेशा से रही है। ट्रैफिक पुलिस भी न्यू ईयर पर लोगों को जाम की प्रॉब्लम से दूर करने का साल्यूशन देने का प्रयास करेगी। इसके तहत वर्षो से खराब पड़े शहर के ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम को सही किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस को नए उपकरण भी प्रोवाइड कराए जाएंगे। कोट न्यू ईयर में सिटी का सिक्योरिटी सिस्टम काफी फुल प्रूफ होगा। एक करोड़ की ग्रांट से डोम कैमरे और जीपीआरएस सिस्टम से पुलिस को लैस किया जाएगा। इसके अलावा पहले से चल रहे सिक्योरिटी के कई प्रोजेक्ट भी कंप्लीट हो जाएंगे। विजय सिंह मीना, आईजी बरेली