- फ्राइडे सुबह विषाक्त पदार्थ खाने के बाद बैरियर टू चौकी जाने को निकली तो बिगड़ी रास्ते में हालत

- सूचना पर पहुंची पीआरवी ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, देर शाम तक हालत बनी रही नाजुक

- युवती के पास से पुलिस को मिला सुसाइड नोट, पीलीभीत के बीसलपुर में तैनात सिपाही को बताया था दोषी

बरेली। जोन के पुलिस कर्मियों को टेकनिकल ट्रेनिंग देने वाली एक युवती ने फ्राइडे सुबह विषाक्त पदार्थ (कीटनाशक) खा लिया, फिर बैरियर टू चौकी की तरफ चल पड़ी। इसी बीच रास्ते में एक गुरुद्वारे के बाद हालत बिगड़ने पर गिरी तो पुलिस को सूचना दी। तुरंत पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर उसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के बाद पूछताछ के दौरान परिजनों की जानकारी मिलने उन्हें भी घटना की सूचना दी गई। वहीं देर शाम तक युवती की हालत गंभीर बनी रही।

डिवाइस ऑपरेटिंग ट्रेनर है युवती

मूल रूप से संभल जिले में थाना बनिया ढेर के गांव मझौला की रहने वाली युवती ने बताया कि वह बारादरी क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर में किराए पर रहती है। वहीं बरेली जोन के पुलिसकर्मियों को डिवाइस ऑपरेटिंग की ट्रेनिंग देती है। ट्रेनिंग में पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सिखाया जाता कि वह टास्क मिलने के बाद लोकेशन पर जल्दी से जल्दी कैसे पहुंचे और कैसे सूचना को डिवाइस के जरिए कैसे आगे चेन में बढ़ाएं।

पीलीभीत के सिपाही से हैं प्रेम संबंध

पीडि़ता ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान ही वह एक सिपाही के टच में आ गई थी। जिसके साथ उसके प्रेम संबंध बन गए। दोनों एक दूसरे से शादी करने का वादा भी कर चुके थे। युवती ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से सिपाही उनसे शादी करने की बात को टाल रहा है। दवाब बनाने पर अक्सर धमकियां भी देता है। इस दौरान वह उनका शोषण करता रहा। इससे परेशान होकर उन्होंने फ्राइडे सुबह कीटनाशक खाकर सुसाइड करने की कोशिश की।

खुद फोन कर पुलिस को सुनाई आपबीती

युवती कीटनाशक खाने के बाद इज्जतनगर थाने की बैरियर टू चौकी के लिए चल पड़ी थी। लेकिन रास्ते में उसकी हालत बिगड़ी तो उसने खुद ही यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद हड़कंप मच गया। तुरंत लखनऊ ने युवती तक पहुंचने के आदेश पीआरवी को मिले। उसकी लोकेशन विलयधाम के पास मिलने पर पीआरवी 0152 वहां पहुंची और युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस की अलर्टनेस के कारण युवती की उसकी जना बचाई जा सकी।

मेरी मौत का जिम्मेदार होगा

युवती की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पीलीभीत के बीसलपुर में तैनात सिपाही को बताया। लिखा कि उसे मरने के लिए मजबूर किया गया है। वहीं उसकी आखिरी इच्छा मरने से पहले प्रेमी सिपाही को देखने की है। इतना लिखने के बाद युवती ने सुसाइड नोट पर साइन करने के साथ ही उस पर सिपाही का नंबर और नाम भी लिखा।

युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। सूचना मिलने ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उसके पास से मिले सुसाइड लेटर की जानकारी की जांच की जा रही है।

-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

Posted By: Inextlive