एक्यूप्रेशर से पुलिस ने दूर भगाया प्रेशर
-डीआईजी ऑफिस में प्राइवेट हेल्थ कंपनी ने ली क्लास
-दिए बॉडी की हर प्रॉब्लम को दूर भगाने के टिप्स Bareilly: अपने हैक्टिक शेड्यूल और स्ट्रेसफुल डयूटी के कारण पुलिसवाले अपने हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाते। वर्क प्रेशर की वजह से वह मेंटली और फिजिकली अनफिट हो जाते हैं। पुलिस की फिटनेस को बरकार रखने और वर्क प्रेशर दूर रखने के लिए डीआईजी आर के एस राठौर ने नई पहल की है। प्राइवेट कंपनी की हेल्प से पुलिसकर्मियों को इसे दूर करने के टिप्स दिए जा रहे हैं। थर्सडे डीआईजी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों की कंपनी के मैनेजर्स ने क्लास ली। पूरी तरह रहेंगे फिटडीआईजी ऑफिस में कोलकाता की कंपनी हेल्थी इंडिया के मैनेजर जयंतदास और स्वरुप विश्वास थर्सडे एक्युप्रेशर के टिप्स देने पहुंचे। इस दौरान ऑफिस में सभी स्टाफ की ओपन क्लास लगाई गई। इसमें सिर दर्द, ब्लड प्रेशर, पीठ दर्द, कमर दर्द, लीवर, बाल गिरने, आवाज में खराबी, दौरा पड़ना, आंखों में दर्द समेत कई प्रॉब्लम को एक्युप्रेशर से दूर करने के उपाय बताए गए। कई पुलिसकर्मियों ने इन टिप्स को मौके पर ही ट्राई किया और रिलीफ मिलने पर हैपी दिखे।
पुलिसकर्मियों की प्रॉब्लम दूर करने के लिए एक्यूप्रेशर की क्लास ऑफिस में दिलायी गई है। आगे भी इस तरह की क्लास पुलिसकर्मियों को दी जाएगी।
- आर के एस राठौर, डीआईजी बरेली