सिरौली के गांव दस्तमपुर के जंगल में गोवध की सूचना पर पहुंची थी पुलिस हमले में घायलों में एक महिला व दूसरा पुरूष सिपाही दो महिलाओं सहित चार आरोपित गिर तार

बरेली (ब्यूरो)। जिले में पुलिस पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ट्यूजडे को एक बार फिर सिरौली थाना क्षेत्र के गांव दस्तमपुर के जंगल में गोवंश के वध की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर गोतस्करों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक महिला समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। धारदार हथियार लगने से दोनों पुलिसकर्मियों के दाएं हाथ में काफी चोट आई है। इस दौरान टीम ने साहस का परिचय देते हुए दो महिला समेत चार गो तस्करों को गिर तार कर लिया। जबकि छह मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार गो-तस्करों की तलाश में जुटी है।

गोवध की थी तैयारी
घटना सिरौली क्षेेत्र के दस्तमपुर गांव की है। पुलिस को मंगलवार को जंगल में गो-वध की सूचना मिली। टीम पहुंची तो जंगल में दस गो-तस्कर जंगली गोवंशीय पशुओं का वध करने की तैयारी में थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस टीम को देखते ही गो-तस्कर हमलावर हो गए। पशु को काटने वाले धारदार औजारों से टीम पर हमला कर दिया। इसमे महिला सिपाही नीलम सक्सेना व सिपाही प्रदीप घायल हो गए। दोनों के दाएं हाथ में चोट आई है। पुलिस ने घेराबंदी कर गो-तस्करों मुस्ताक, ताहिर, शौहर बानो व शहनूर को मौके से गिर तार कर लिया। जबकि छह फरार हो गए। पूछताछ में गिर तार अ िायुक्तों ने फरार गो-तस्करों के नाम केसरपुर निवासी सलमान, वसीम, आबिद, अच्छन, मुशाहिद व आशु उर्फ आस मोह मद बताए। उनके कब्जे से पुलिस ने एक क्विंटल गो-मांस व पशुओं का काटने के उपकरण व गोवंशीय पशुओं की खाल बरामद की है। फरार तस्करों की तलाश में टीम जुटी हुई है।


महीने में तीसर अटैक
इससे पहले आठ अप्रैल को चोरी की वारदात को अंजाम देकर आते समय बदमाशों ने गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर टोकने पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक पुलिसकर्मी श्यामसुंदर बदमाशों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके चार दिन बाद 12 अप्रैल की तडक़े उन्हीं बदमाशों के दो साथियों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फिर से फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने दोनों को मौके से ही गिर तार कर लिया था। इसके बाद ाी बदमाशों और गो तस्करों के हौसले बुलंद हैं।


वर्जन
पकड़े गए चारों गो-तस्करों को पुलिस ने गिर तार कर जेल भेज दिया गया है। धारदार औजारों से हुए हमले में दोनों सिपाही घायल हुए हैं।
- अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी, सिरौली

Posted By: Inextlive