BAREILLY : पुलिस की लापरवाही से परेशान एक पर्सन ने एफआईआर न दर्ज करने की शिकायत थर्सडे एसएसपी से की। उन्होंने एसएसपी से एक नेटवर्किंग कंपनी के लिए खिलाफ शिकायत करने की गुहार लगाई है। दरअसल ये कंपनी रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से दो हजार से लेकर पांच हजार रुपए तक ले लेते थे। फिर ये कंपनी बंद हो गई। भोजीपुरा निवासी अहमद रजा ने फर्म के संचालक कर्नल जनकवीर सिंह, आभा सिंह, नीलाक्षी सिंह, यासीन अहमद, चरन सिंह, मो। यासीन दुर्वेश अहमद, अमिताभ द्रोण और जावेद खां के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उप्र। उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री शफीकुद्दीन का आरोप है कि आरोपियों की पहुंच ऊपर तक है, इसलिए पुलिस कार्रवाई करने से से हिचक रही है, जबकि इनके खिलाफ सभी सबूत भी सौंपे गए हैं।

कब होगी इनकी गिरफ्तारी

एसएसपी को सौंपे ज्ञापन के आधार पर करीब चार साल पहले हाई पेयर इंडिया मेगा मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से नेटवर्किंग करना शुरू किया। कंपनी ने लोगों को लुभावने वायदे कर मेहनत की कमाई को डकारने का सिलसिला शुरू कर दिया। फर्म ने लोगों से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर फ्रिज, मोटर साइकिल, कार व अन्य कीमती सामान देने का वायदा किया। इसे साबित करने के लिए कुछ को यह सामान दिया भी ताकि जाल में और लोग फंसे। ठगी में छुपी सच्चाई को जाने बगैर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दो हजार से पचास हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन करा लिया।

Posted By: Inextlive