बाघ डकैती सुलझाने में जुटी जीआरपी
एफआईआर नहीं हुई दर्ज, 4 जिलों की पुलिस डकैतों की तलाश में
BAREILLY: क्ब् फरवरी की रात हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस में हुई डकैती के मामले में जीआरपी के हाथ पूरी तरह खाली हैं। घटना के दो दिन बाद भी जीआरपी डकैतों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। इस घटना के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक रेलवे में हड़कंप मच गया है। डकैतों की धरपकड़ के लिए ब् जिलों की जीआरपी फोर्स लगाई गई है। हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली और रामपुरकी टीमें वारदात के पैटर्न को देखते हुए डकैतों की तलाश में जुटी है। सैटरडे आधी रात को आंझी शाहबाद-टोडरपुर स्टेशन के बीच ट्रेन के दो स्लीपर कोच में हुई वारदात के बाद सभी डकैत रोजा स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर फरार हो गए थे। लखनऊ रेंज के रेलवे डीआईजी दलवीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के न मिलने से घटना की एफआईआर नहीं हो पाई है। डीआईजी ने बताया कि घटना क्षेत्र के आस पास के गांव के रहने वाले युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है।