नौ साल बाद राजू की तलाश
-2006 से लापता है राजू, नहीं है कोई भी सुराग
-कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा तो पुलिस जुटी तलाश में BAREILLY: कानून की निगाह में सात साल तक कोई शख्स लापता रहता है तो उसको मृत मान लिया जाता है। राजू को लापता हुए तो नौ साल बीत गए। फिलहाल, कोर्ट का डंडा चलने के बाद कुछ महीनों पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चिंता की बात यह है कि नौ साल बाद अगर जांच शुरू होती है तो खानापूर्ति के सिवाए बहुत ज्यादा की उम्मीद नहीं है। फिलहाल, देखते हैं कि पुलिस की तलाश राजू का सच सामने ला पाएंगी या नहीं। कौन था राजू, क्या है पूरा मामलामीरा देवी पत्नी स्वर्गीय राम सिंह सिविल लाइंस चौपुला में रहती हैं। उनका बेटा राजू टांसपोर्टर आजम खां के ट्रक पर हेल्पर था। ख्00म् में वह ट्रक ड्राइवर के साथ मीरगंज चीनी मिल गया था, वहीं से वह लापता हो गया था। उस वक्त उसकी उम्र क्9 साल थी। तब से उसका कोई सुराग नहीं है। लापता राजू की मां मीरा देवी ने थानों में गुहार लगाई, लेकिन रिजल्ट सिफर रहा।
कोर्ट की शरण में पहुंची तो, हुआ आदेशजब बेपरवाह पुलिस ने मां की फरियाद नहीं सुनीं तो फिर वह कोर्ट की शरण में पहुंच गई। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में भ् अगस्त ख्0क्ब् को इटौआ सुखदेवपुर सुभाषनगर निवासी सुखपाल पुत्र नवाब सिंह के खिलाफ अपहरण कर हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज किया गया। मीना देवी ने आरोप लगाया कि सुखपाल ने उनके बेटे को ट्रक पर काम करने के लिए घर से बुलाकर ले गया था। वर्षो से बेटे का इंतजार कर रही मां की हालत यह है कि उनको बेटे के लापता होने का साल भी याद नहीं है। पूछने पर वह पांच-सात साल पहले की बात बताती है।
पुलिस की पूछताछ, लेकिन खाली हाथ इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने ड्राइवर सुखपाल की तलाश करके सीओ फर्स्ट अरूण कुमार ने सैटरडे को पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि राजू करीब नौ साल पहले उसके साथ ट्रक पर काम करता था। वह मीरगंज में चीनी मिल में काम से गया था। राजू ट्रक पर था। वह जब मिल से वापस लौटा तो राजू लापता था। तब से उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। पूछताछ में सामने आए विरोधी बयानपुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में जहां ड्राइवर ने बताया कि ट्रक मालिक आजम खां ने राजू को ट्रक पर लगाया था। वहीं इससे पहले ट्रक मालिक आजम खां ने पूछताछ में बताया था कि राजू को सुखपाल के कहने पर ही लगाया गया था। वहीं राजू की मां भी सुखपाल पर ट्रक पर काम के लिए लगवाने की बात कही है। ऐसे में बयानों में उलझी पुलिस ने ट्रक मालिक को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।