नकटिया डकैती और मर्डर में संदिग्ध है अफरोज

करीब तीन महीने से पुलिस को ही उसकी तलाश

BAREILLY: नकटिया में डकैती और मर्डर के संदिग्ध अफरोज की तलाश अब पुलिस लावारिस लाशों से करने जा रही है। पुलिस बरेली सें मिली लावारिस लाशों के अलावा रेंज की लावारिस लाशों की भी फोटो से अफरोज के फोटो का मिलान करेगी। लावारिस लाशों से पहचान की मेन वजह उसकी बाइक के लावारिश हालत में मिलना है।

अपहरण की दर्ज है रिपोर्ट

ठिरिया निवासी अफरोज का नकटिया पुलिस चौकी में उठना बैठना था। 26 अप्रैल की रात में नकटिया में रिटायर्ड सीएमओ के घर डकैती और 29 अप्रैल की रात में बुजुर्ग मुंशी का मर्डर हुआ था। दोनों वारदातों के बाद अचानक अफरोज गायब हो गया था। इस मामले में परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। अफरोज के गायब होने से पुलिस का दोनों वारदातों में उसके होने का शक गया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार अफरोज की तलाश कर रही है।

बाइक मिली थ्ाी लावारिस

कुछ दिनों पहले फतेहगंज पश्चिमी में अफरोज की बाइक लावारिस हालत में मिली थी। कई दिन बाद पुलिस को पता चला था कि वह अफरोज की बाइक है। जिस जगह बाइक मिली थी उसी स्थान पर 15 दिन पहले एक लाश मिली थी लेकिन उसकी पहचान अफरोज के रूप में नहीं हुई थी। अफरोज की बाइक मिलने के बाद ही पुलिस को आशंका थी कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हुई है। वहीं दूसरी और अफरोज के परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाकर अफरोज के अपहरण में नामजद आरोपियों को जेल भिजवा दिया था।

रेंज में मिली लाशों के फोटो से होगा मिलान

करीब तीन महीने बाद भी अफरोज का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की टीमें गुजरात व अन्य जगह भी गई थी। उसके कई साथियों से भी पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन फिर भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। लिहाजा, पुलिस अब डिस्ट्रिक्ट में 30 अप्रैल के बाद से मिली सभी लावारिस लाशों के फोटो से अफरोज के फोटो का मिलान करेगी। जरूरत पड़ने पर रेंज में मिली लाशों से भी फोटो का मिलान किया जाएगा।

Posted By: Inextlive