लापता स्टूडेंट साइकिल लेकर निकला था मुंबई हीरो बनने
दसवीं का स्टूडेंट रतलाम स्टेशन से आरपीएफ की मदद से किया बरामद
> BAREILLY: रिजल्ट से पहले घर से लापता दसवीं का स्टूडेंट मुंबई में चुपचाप ऑडीशन देने के लिए निकला था। वह साथ में गिटार और साइकिल भी ट्रेन से लेकर गया। पार्सल बाबू ने न्यूज पेपर में खबर देखने के बाद परिवार और पुलिस को सूचना दी। आरपीएफ ने रतलाम में स्टूडेंट को बरामद किया। बरेली से परिजन उसे लेने के लिए रतलाम के लिए रवाना हो गए हैं। गिटार सीखने के बहाने गयाराजेंद्र नगर निवासी दवा व्यापारी का बेटा प्रशांत सैटरडे सुबह गिटार क्लास जाने के बहाने घर छोड़कर चला गया था। परिजनों ने प्रेमनगर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी और व्हाट्सएप के जरिए भी उसकी तलाश कर रहे थे। संडे न्यूज पेपर में पढ़ने के बाद जंक्शन के पार्सल बाबू ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी कि प्रशांत दोपहर क्ख् बजे जंक्शन पर आया था। वह मुंबई को जाने वाली रामनगर-बांद्रा ट्रेन पर सवार हुआ। उसने साइकिल बुक कराने के लिए कहा। जिस पर उन्होंने दूसरे दिन बुक कराने के लिए तो प्रशांत ने बहुत जरूरी होने की बात कही, जिस पर उसकी साइकिल बुक कर ट्रेन में लोड कर दी गई। इस सूचना पर पुलिस ने परिजनों को मुंबई में बांद्रा स्टेशन जाने के लिए कहा। दीपक के रिश्तेदार रतलाम में रहते हैं। यहां पर ट्रेन आधा घंटा रुकती है। जिसके बाद रिश्तेदार रतलाम स्टेशन गए और वहां आरपीएफ की मदद से प्रशांत को ढूंढ लिया। प्रशांत ने शुरुआत में बताया है कि वह मुंबई में गिटार का आडीशन देने के लिए निकला था।