- कानपुर से पेटियों में लाई जा रही थी कच्ची शराब, हरुनगला स्थित एक ढाबे के बाहर पुलिस ने ट्रक पकड़ा

बरेली। होली व पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में खपाने को कानपुर से लाई जा रही लाखों की कच्ची शराब से भरे ट्रक को हरुनगला इलाके में बारादरी पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ लिया। ट्रक में मौजूद दो लोगों में से एक भागने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। कार्रवाई के बाद वेडनसडे को ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं अब दूसरे तस्कर की तलाश की जा रही है।

1415 पेटियां हुईं बरामद

वेडनसडे को एसपी सिटी रवींद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि होली व आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में वेडनसडे को सूचना मिलने के बाद बारादरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने हरुनगला के पास बीडीए कॉलोनी के बाहर एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ लिया। बताया कि छानबीन के दौरान ट्रक में करीब 45 लाख कीमत की 1415 कच्ची शराब की पेटियां मिली। वहीं मौके पर फतेहगंज पश्चिमी के गांव अगरास निवासी संजय कुमार को मौके से ही गिरफ्तार किया गया। वहीं उसका साथी तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा।

स्टेडियम रोड पहुंचनी थी शराब

पकड़े गए तस्कर संजय ने बताया कि वह कानपुर से शबनम ब्रांड की शराब लेकर आ रहा था। जोकि ऑर्डर के मुताबिक स्टेडियम रोड स्थित एक नामी रेस्टोबार के पड़ोस में रहने वाले मनोज जयसवाल को पहुंचाई जानी थी। वहीं पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ब्रांड के खिलाफ एसटीएफ के अंडर में तीन मामले चल रहे हैं। कानूनी तौर पर इस ब्रांड की शराब सिर्फ कानपुर में ही बेची जानी थी। लेकिन यह अवैध रूप से शहर के बाहर सप्लाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive