1000 पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात, हर टेबल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगेगा

अलग से लगाया जाएगा वायरलेस सिस्टम

BAREILLY: काउंटिंग में कोई भी खलल ना पड़े, इसके लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। ईवीएम तक कोई भी अनऑथराइज्ड शख्स नहीं पहुंच सकेगा। काउंटिंग की हर टेबल पर एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा और टेबिल के चारों ओर जाली लगी रहेगी। साथ ही हर टेबल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा रहेगा। इसके अलावा मतगणना स्थल पर करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों को थ्री लेवल की सिक्योरिटी से गुजरना होगा।

हर विधानसभा में 14 टेबल

मतगणना स्थल पर नौ विधानसभाओं की काउंटिंग होनी है। हर विधानसभा में 14 टेबल लगायी गई हैं। इन सभी टेबिल पर इलेक्शन ऑफिस की ओर से मतगणना के लिए चार लोगों का स्टाफ लगाया गया है। वहीं सिक्योरिटी के लिए सभी टेबल पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया जाएगा, जिससे काउंटिंग में कोई दिक्कत ना हो सके। मतगणना स्थल पर बैरीकेडिंग का काम भी शुरू हो गया है। बरेली लोकसभा की पांच विधानसभाओं, पीलीभीत लोकसभा की बहेड़ी विधानसभा और आंवला लोकसभा की तीन विधानसभाओं के लिए अलग इंट्री की व्यवस्था की गई है।

बस अपनी टेबल पर रहेंगे एजेंट

काउंटिंग के लिए सभी कैंडीडेट के काउंटिंग एजेंट बनाए जाएंगे। हर टेबल पर कैंडीडेट का एक एजेंट लगाया जाएगा। ये एजेंट टेबल में लगी जाली के बाहर ही खड़ा हो सकेगा। यही नहीं एजेंट अपनी टेबल छोड़कर दूसरी टेबल पर नहीं जा सकेगा। अगर ऐसा हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। काउंटिंग स्थल की सिक्योरिटी के लिए करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। यही नहीं सिटी में भी जुलूस पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मी अलर्ट रहेंगे। मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन सिस्टम भी काफी मजबूत बनाया गया है। अलग से वायरलेस सिस्टम लगाया गया है। इस पर एक्स्पर्ट तैनात रहेंगे, जिससे कोई भी सूचना तुरंत वायरलेस पर फ्लैश हो सके।

DM ने की meeting

मतगणना की तैयारियों को लेकर मंडे डीएम ने कलेक्ट्रेट में मतगणना अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सभी विधानसभाओं में एआरओ के साथ अलग से एक-एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। डीएम ने सभी को निष्पक्ष मतगणना कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंडे को अधिकारियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग भी दी गई।

मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम रहेंगे, हर टेबल पर एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा। एजेंट अपनी टेबल से दूसरी टेबल पर नहीं जा सकेंगे।

-जे रविंद्र गौड, एसएसपी बरेली

Posted By: Inextlive