-एसएसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग थाना में दिलायी शपथ

-मीटिंग में सभी को महिलाओं से जुडे़ मामलों में तुंरत कार्यवाही का दिया निर्देश

BAREILLY: बदायूं में गैंगरेप की घटना के बाद बरेली पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। एसएसपी जे रविंद्र गौड द्वारा मंडे को सभी थानों में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलायी गई कि महिलाओं, बुजुर्गो व बच्चों से जुड़े केसेस में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

पब्लिक में विश्वास बढ़ाने की पहल

एसएसपी जे रविंद्र गौड ने मंडे को इस संबंध में पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों को लिखित निर्देश भेजा। निर्देश में लिखा हुआ है कि, पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें महिलाओं के साथ हुए क्राइम में पुलिस ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। इससे पब्लिक का पुलिस के प्रति विश्वास घटा। इस विश्वास को फिर से पाने के लिए सभी को महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाली किसी भी घटना की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया जाए। यही नहीं पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए।

ये अधिकारी इन थानों में पहुंचे शपथ दिलाने

एसएसपी के निर्देश पर शाम पांज बजे से रात साढ़े दस बजे तक सभी थानों में सम्मेलन किया गया। रूरल एरिया में शाम पांच बजे से शाम 8 बजे तक और सिटी के थानों में रात साढ़े नौ बजे से साढ़े दज बजे तक थानों में अधिकारी पहुंचे। एसपी सिटी ने किला, एसपी रूरल ने फरीदपुर, एसपी ट्रैफिक ने भमोरा, एसपी क्राइम ने सुभाषनगर, ट्रेनी आईपीएस ने कैंट, सीओ ख् ने सीबीगंज, सीओ पुलिस ऑफिस ने फतेहगंज पश्चिमी, सीएफओ ने भुता, सीओ ट्रैफिक ने हाफिजगंज व सीओ एलआईओ ने प्रेमनगर थाना में जाकर सम्मेलन किया।

Posted By: Inextlive