बरेली में त्योहारों को ले कर अलर्ट मोड पर पुलिस, पांच ड्रोन से हो रही सिटी की निगरानी
बरेली (ब्यूरो)। होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर निगरानी शुरू कर दी है। यदि घरों की छतों पर ईंट पत्थर मिले तो कार्रवाई की जाएगी। शनिवार की सुबह से पुराना शहर समेत कई इलाकों में ड्रोन से सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
तीन कंपनी पीएसी तैनात
शहर में होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। होली के मद्देनजर शहर में तीन कंपनी पीएसी समेत एक हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों और सीओ को हुड़दंगयिों पर नजर रखने के साथ ही रात की गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने शहर में होलिका दहन किए जाने वाले संवेदनशील स्थानों को भी चिह्नित कर लिया है।
संवदेनशील इलाके चिह्नित
एससी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि होली, राम, बारात और शब ए बारात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जहां सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। वहीं संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि शहर की लाल मस्जिद, चाहबाई, पनवडिय़ा, शाहबाद, मठकी चौकी, सराय खाम, चौकी नवादा, श्यामगंज, कालीबाड़ी संवदेनशील इलाकों में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। साथ ही भारी पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी के जवान भी तैनात रकेंगे।
एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार से संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरों से शुरू कर दी है। शनिवार की सुबह पुराना शहर में ड्रोन कैमरे उड़ाकर संवेदनशील इलाकों में छतों पर ईंट-पत्थरों की तलाश की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में सराय खाम इलाके में विवाद हुआ था। जिसके चलते पूरी सतर्कता बरती जा रही है। ताकि कोई भी विवाद न हो। आसामाजिक तत्वों पर नजर
एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही आपत्तिजनक तत्वों पर नजर बनाए रखें। यदि कोई सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही मीडिया सेल सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है। साइबर सेल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
बोले अधिकारी
होली और शब ए बारात को लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तीन कंपनी पीएसी के साथ ही 1000 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करने के साथ ही पांच ड्रोन से नजर रखी जा रही है। साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजर बनाए है। ताकि कोई आपत्तिजनक पोस्ट कर सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास न करे।
राहुल भाटी, एसपी सिटी
ओवरब्रिज निर्माण के चलते राम बारात का बदला रूट
बरेली: सिटी स्टेशन के बड़ी ब्रहमपुरी से निकलने वाली राम बारात का रूट कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के चलते बदला गया है। जिला अस्पताल रोड से होकर निकलने वाली राम बारात इस बार बिहारीपुर होते हुए नॉवल्टी चौराहे तक पहुंचेगी। उसके बाद आगे बढ़ेगी। एसपी सिटी ने बताया कि राम बारात के रुट को लेकर बिहारीपुर स्थित मस्जिद के मौलाना समेत कई मुस्लिम नेताओं से बात की गई। ताकि कोई विरोध न हो। सभी ने सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण पूरा नहीं होता है। तब तक जिला अस्पताल रूट से निकलने वाले दोनों समुदाय के जुलूस और यात्राएं बिहारीपुर रूट से निकाली जाएंगी। सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि रामबारात में विभाग की ओर से पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। इसमें 12 फायरकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा होलिका दहन के स्थानों की भी सूची बना ली गई है। होलिका दहन के समय स्थलों पर फायर टेंडर के साथ ही दमकल कर्मी तैनात किये जाएंगे। ताकि यदि आग की घटना हो तो उस पर तुरंत काबू पाया जा सके।