ये चौकी इंचार्ज है कि मानता ही नहीं
- चुनाव के नाम पर धमकाया और रुपए वसूले
- विधायक ने डीआईजी को सुनाई रिकॉर्डिग BAREILLY: बारादरी थाना की जगतपुर चौकी के इंचार्ज अरुण चतुर्वेदी का लगता है विवादों से गहरा संबंध है। यही वजह है कि एक बार फिर उन पर जबरन वोटिंग कराने की बात कहकर दो लोगों को धमकाने और रुपए वसूलने का आरोप लगा है। इस बाबत थर्सडे सैकड़ों लोगों ने चौकी इंचार्ज की शिकायत डीआईजी आर केएस राठौर से की। लोगों के साथ विधायक शहजिल इस्लाम भी पहुंचे और उन्होंने फोन की रिकार्डिग भी सुनवाई। एक शख्स ने दिए फ्0 हजार रुपयेएजाज नगर गौटिया में जाकिर व फौजी रहते हैं। दोनों ने सपा कैंडीडेट आयशा इस्लाम को इलेक्शन में काफी मदद की थी। दोनों का आरोप है कि इलेक्शन समाप्त होने के बाद चौकी इंचार्ज अरुण कुमार ने दोनों को धमकाया कि उन्होंने लाइसेंसी बंदूक की नोक पर आयशा इस्लाम के पक्ष में मतदान करवाए थे। दोनों लोग फ्0-फ्0 हजार रुपए दें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज देंगे। चौकी इंचार्ज के डर के चलते एक शख्स ने फ्0 हजार रुपए चौकी इंचार्ज को दे भी दिए, लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत विधायक शहजिल इस्लाम से कर दी। शहजिल इस्लाम ने दरोगा से फोन कर रुपए मांगने के बारे में पूछा तो चौकी इंचार्ज ने रुपए वापस करने की बात कही। यह बात विधायक ने फोन में रिकॉडर्1 कर ली।
आरोप को सिरे से ख्ारिज किया चौकी इंचार्ज के खिलाफ शिकायत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले वह कोतवाली थाना में थे तब भी उन पर कई आरोप लगे थे। कई बार आरोपों के चलते उन्हें चौकी से हटाया भी गया, लेकिन फिर से उन्हें बहाल कर दिया गया। बहरहाल चौकी इंचार्ज अरुण कुमार चतुर्वेदी ने आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। फौजी के खिलाफ नसीम की शिकायत पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें उसे जेल भेजा गया था। इसके अलावा लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी थी। इसी वजह से विधायक प्रेशर बना रहा है। जांच में सब सामने आ जाएगा। चौकी इंचार्ज के खिलाफ धमकाने और फ्0 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -- आर के एस राठौर, डीआईजी बरेली