मिलने लगीं पुलिस की गुम फाइलें
-लास्ट ईयर गायब हुई थीं 135 फाइलें
BAREILLY: इसे डिपार्टमेंट की लापरवाही कहें या फिर नए एसएसपी की सख्ती। जो फाइलें महीनों से गायब थीं अचानक मिलने लगी हैं। करीब आधी फाइलों को बाबूओं ने खोज निकाली हैं। ये फाइलें कबाड़ के रूप में डाल दी गई थीं, जिससे किसी प्रकार की कार्रवाई ना हो सके। एसएसपी ने बाबूओं से अन्य फाइलें भी जल्द ढूंढने के सख्त निर्देश दिए हैं। म्0-70 फाइलें मिलींलास्ट ईयर पुलिस ऑफिस से क्फ्भ् फाइलें गायब हो गई थीं। इनमें ट्रांसफर के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के खिलाफ बैठी जांच की फाइलें थीं। तत्कालीन एसएसपी आकाश कुलहरि ने जब कुछ पुलिसकर्मियों की जांच स्टार्ट कर बाबुओं से फाइल मांगी थीं तो उन्हें फाइल गायब होने का हवाला दिया था। उसके बाद आफिस में हड़कंप मच गया था। एसएसपी ने फाइलें ढूंढने का निर्देश भी दिया था, लेकिन कुछ दिन सबकुछ ठंडा पड़ गया था। एक बार फिर से नए एसएसपी जे रविंद्र गौड ने इन फाइलों को ढूंढने का सख्त निर्देश दिया तो फाइलें मिलनी स्टार्ट हो गई। अभी तक करीब म्0-70 फाइलें मिल चुकी हैं। जिनमें करीब फ्0 फाइलें जांच की हैं।