-कोचिंग संचालक सोमवीर को पकड़ने हरियाणा गई थी बरेली पुलिस

-एसएससी एग्जाम का पेपर लीक कराने वाला बरेली के होटल स्टार में रुका था

BAREILLY: एसएससी एग्जाम का पेपर लीक करने का मास्टर माइंड कोचिंग संचालक सोमवीर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही गायब हो गया। पुलिस को उसकी कोचिंग पर भी ताला लगा मिला। वहीं, संडे को पर्ची से नकल करते पकड़े गए महिला समेत 6 नकलचियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ 3फ्/9 नकल विरोधी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की धारा ब्ख्0 और क्ख्0 बी के तहत भी एफआईआर दर्ज की। वहीं डीएम-एसएसपी ने कर्मचारी चयन आयोग को पूरे घटनाक्रम का लेटर लिखा है, ताकि पेपर को कैंसिल किया जा सके।

एग्जाम स्टार्ट होने तक ऑन था फोन

कोचिंग संचालक सोमवीर अहलावत का नाम आते ही क्राइम ब्रांच ने कोतवाली के एसआई बच्चू सिंह के साथ एक टीम बहादुरगढ,़ हरियाणा रवाना कर दी थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले उसको इसकी भनक लग गई। मंडे सुबह पुलिस वहां पहुंची तो कोचिंग पर ताला लटकता मिला। पुलिस की मानें तो एग्जाम स्टार्ट होने से पहले तक सोमवीर का मोबाइल ऑन था।

होटल स्टार में ठहरा था सोमवीर

पूछताछ में प्रवीन पुत्र सत्यवीर ने बताया कि उसकी पांच लाख रुपये में डील हुई थी। सोमवीर खुद उसे बरेली एग्जाम दिलाने आया था। सभी सुभाषनगर थाना रोड स्थित होटल स्टार में रुके थे।

कर्मचारी चयन आयोग को डीएम-एसएसपी की ओर से लेटर लिख दिया गया है। सोमवीर नहीं मिल सका। सर्विलांस और साइबर सेल की टीम जांच में जुटी हुई हैं।

डॉ। एसपी सिंह, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive