दो दिन बाद दिखाया बरामद ट्रक
बारादरी पुलिस ने फर्द में कर दिया खेल
BAREILLY: बरेली पुलिस भी इन दिनों आंख-मिचौनी का खेल खेल रही है। शहर में अपराध पर नियंत्रण भले ही पुलिस नहीं लगा पा रही है, लेकिन केस को अपने हिसाब से जरूर घुमा रही है। ताजातरीन मामले की बात करें तो पिछले दिनों चोरी के बरामद हुए ट्रक की पुलिस ने फर्द ही बदल दिया। इतना ही नहीं क् जनवरी की रात कोहरा नहीं था और पुलिस ने घने कोहरे में चोरी की योजना बनाते एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा था। फ् को बरामदगी भ् जनवरी में दर्जबारादरी पुलिस के एक सप्ताह में इस तरह के चोरी के दो मामले सामने आ चुके हैं। इनमें दो दिन पहले अमरोहा से चोरी हुए मिनी ट्रक की बरामदगी का भी मामला है। अमरोहा से ख् दिसंबर की रात में चोरी हुआ ट्रक पुलिस ने फ् दिसंबर की सुबह ही पशुपति विहार में पब्लिक के सहयोग से बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में सितारगंज निवासी लहीक को भी पकड़ लिया था। लहीक ने अपने दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताए थे। पुलिस ने जो फर्द तैयार की है उसमें ट्रक की बरामदगी भ् जनवरी की सुबह दिखायी गई है। यही नहीं लहीक के साथी के रूप में आंवला के आसिफ का नाम लिखा है। कुछ इसी तरह से पुलिस ने ट्रेन और सिटी के एरिया में चोरी करने वाले गैंग के मामले में फर्द में खेल किया था। पुलिस ने एफआईआर में लिखा था कि उन्होंने पंकज को क् जनवरी की रात घने कोहरे के दौरान चोरी की योजना बनाते पकड़ा था। जबकि उस रात में घना कोहरा पड़ ही नहीं रहा था।