शिखर हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों पर एफआईआर
-इलाज में लापरवाही बरतने से महिला की मौत होने का आरोप
BAREILLY: शिखर हॉस्पिटल में सुनीता की मौत के मामले में थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डाक्टर्स पर इलाज में लापरवाही के आरोप हैं। अहलादपुर इज्जतनगर निवासी जगदीश ने डॉक्टर रजनी अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, जमील अहमद और हेमंत सिंह के खिलाफ तहरीर दी थी। इस मामले में शिखर हॉस्पिटल के मैनेजर सोहनलाल सागर ने जगदीश समेत करीब क्भ्0 लोगों पर हॉस्पिटल में हंगामा करने, बीएसटी फाड़कर ले जाने, कर्मचारियों से मारपीट और लूटपाट करने की तहरीर दी गई है। उनका कहना है कि सुनीता की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। बंधक बनाकर रखने का लगाया आरोपजगदीश का आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी सुनीता देवी को बिथरी चैनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया था। वहां पर डॉक्टर बेबी शर्मा ने जान का भय दिखाकर उन्हें सुनीता को शिखर हॉस्पिटल में एडमिट कराने के लिए कहा था। वहां पर डॉक्टर सोनल, जमील, रजनी और हेमंत ने इलाज किया। डॉक्टरों के गलत दवाइयां देने व इंजेक्शन लगाने से उनकी बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बेटी को दूसरे हॉस्पिटल में भी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बंधक बना लिया गया।