जीआरपी में तैनात सिपाही पर लगा है आरोप

प्रेम जाल में फंसाकर शादी का दिया था झांसा

अश्लील क्लिप बनाकर नेट पर डालने की भी दी थी धमकी

BAREILLY: आखिरकार लेडी कांस्टेबल रूबी के सुसाइड केस में नौ महीने बाद कोर्ट के आदेश पर प्रेमनगर थाना में एफआईआर दर्ज हो गई। मां ने जीआरपी के सिपाही सुनील कुमार मिश्रा पर बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देने और अश्लील क्लिप बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी का आरोप लगाया है। सुसाइड के बाद मां ने थाना में भी शिकायत की थी लेकिन मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस का इस मामले में तर्क था कि सुसाइड नोट में रूबी ने अपनी मौत को खुद ही जिम्मेदार बताया था। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद एक बार फिर से केस की जांच शुरु होगी।

7 मार्च ख्0क्ब् को किया थ्ा सुसाइड

रूबी, बहेड़ी थाना में तैनात थी। वह प्रेमनगर के कानूनगोयान में अपने परिवार के साथ रहती थी। रूबी की जीआरपी इलाहाबाद में तैनात सिपाही सुनील से लखनऊ में खेल के दौरान मुलाकात हुई थी। दोनों की आपस में दोस्ती हो गई थी और दोनों आपस में प्यार करने लगे थे। 7 मार्च ख्0क्ब् को रूबी ने सुसाइड कर लिया था। रूबी की मां का आरोप था कि सुनील की प्रताड़ना के चलते ही उनकी बेटी ने सुसाइड किया था।

पुलिस ने नहंी दर्ज की थी एफआईआर

इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था लेकिन मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते सुनील को गिरफ्तार नहीं किया गया था। रूबी की मां ने पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की थी। जब पुलिस ने मदद नहीं मिली तो मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद थर्सडे को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर विद्याराम दिवाकर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच में जो भी सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive