-पंद्रह दिन बाद एसएसपी के आदेश पर 11 के खिलाफ रिपोर्ट

विशारतगंज : छह महीना पहले घर से गायब किशोरी की हत्या कर शव जलाने के मामले में एसएसपी के आदेश पुलिस ने वेडनसडे को 11 लोगों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ ही पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।

छह महीना तक नहीं चला पता

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी एक किसान की 16 वर्षीय बेटी करीब 6 माह पहले थाना आंवला के गांव तुमडि़या निवासी महेशपाल और राजकुमारी बहला कर कहीं लेकर चले गए। बदनामी के डर से किसान ने सूचना पुलिस को नहीं दी थी। दोनों किशोरी को तुमडि़या गांव निवासी लीलाधर हरपाल और बृजेश नाम के सुपुर्द कर दिया। कुछ दिनों बाद लीलाधर व उसके साथियों ने किशोरी को थाना आंवला के पुरनापुर गांव निवासी प्रेम के हवाले कर दिया। प्रेम और उसकी पत्नी कल्लो ने किशोरी को अपने पुत्र अखिलेश से विवाह करा दिया।

मोबाइल पर हत्या की सूचना

27 नवंबर को किशोरी के पिता के मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी की हत्या कर शव जला दिया गया है। 28 नवंबर को किशोरी का पिता रिपोर्ट दर्ज कराने गया लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

वेडनसडे किशोरी के पिता की एसएसपी से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आंवला के तुमडि़या निवासी महेशपाल, राजकुमारी, लीलाधर, हरपाल, बृजेश, और पुरनापुर निवासी प्रेम, कल्लो, अखिलेश, मनोज, पूरनलाल, और दयाराम के खिलाफ केस दर्ज किया।

Posted By: Inextlive