डकैती में एक युवक की पुलिस को तलाश
युवक के वारदात में शमिल होने की संभावना,
गिरफ्तारी के बाद हो सकता है खुलासा वारदात से कुछ दिन पहले कमरा छोड़कर हो गया गायब BAREILLY: कांकरटोला में ज्वैलर के घर डकैती में पुलिस को पड़ोस में किराये पर रहने वाले युवक की तलाश है। युवक डकैती से कुछ दिनों पहले ही कमरा छोड़कर चला गया था। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद केस का खुलासा हो सकता है। इसके अलावा भी पुलिस कई अन्य लोगों से भी लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस को एक बदमाश की गर्म टोपी पहले ही मिल चुकी है। पुलिस उस टोपी के जरिए भी बदमाश की तलाश कर रही है। दूसरी ओर ज्वेलर कम्युनिटी ने पूरे मामले को लेकर 12 लोगों की कमेटी गठित की है। आगे की सारी रणनीति यही कमेटी डिसाइड करेगी। गली-गली से वाकिफ था बदमाशपुलिस सोर्सेस के अनुसार ज्वेलर उमेश चंद्र वर्मा के मोहल्ले में एक युवक किराये पर रहता था। वह उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है। वारदात के कुछ दिनों पहले ही वह कमरा छोड़कर चला गया था। उसके बाद से पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि वारदात में उसका रोल है। उसने ही ज्वेलर के घर की मुखबिरी की है। क्योंकि जितनी आसानी से वारदात को अंजाम दिया गया और उसके बाद बदमाश भागने में कामयाब हो गए उससे साफ है कि कोई पड़ोस का ही रहने वाला शख्स वारदात में शामिल रहा होगा। जिसे मोहल्ले की एक-एक गली का पता होगा और वह ज्वेलर के घर की पूरी खबर रखता होगा।
एक बदमाश की टोपी हुई बरामद ज्वेलर के परिवार वालों ने पुलिस को बताया था कि बदमाश ने सिर पर गर्म टोपी पहन रखी थी। पुलिस को एक टोपी कुछ दिनों बाद फुटपाथ से मिल गई है। टोपी ब्लू कलर की बतायी जा रही है। जिससे साफ है कि बदमाशों ने वारदात के बाद आराम से टोपी फेंक दी होगी ताकि उसे कोई पहचान न सके। 13 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कलेक्टपुलिस ने अब तक कांकरटोला के अलावा बारादरी एरिया में लगे 13 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कलेक्ट की है। इन फुटेज में पुलिस को कुछ युवक संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस इन संदिग्ध युवकों की भी तलाश कर रही है। पुलिस को कृष्णा डेंटल के यहां से मिली फुटेज में भी एक युवक संदिग्ध लगा है। पुलिस यहां से काफी पुरानी फुटेज भी कलेक्ट कर रही है। इसके जरिए पुलिस पता लगा रही है कि क्या युवक पहले भी वहां देखा गया या नहीं।
ज्वेलर्स कमेटी करेगी काम पांच दिन बाद भी डकैती का खुलासा न होने पर ज्वेलर्स का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है। ज्वेलर उमेश के बेटे संजीव वर्मा ने बताया कि फ्राइडे को सभी ज्वेलर्स ने मिलकर एक मीटिंग की। मीटिंग में एक दर्जन लोगों की कमेटी गठित की गई है। कमेटी का अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल को बनाया गया है। इसके अलावा कमेटी में चमन लाल, अमित कुमार व अन्य लोगों को शामिल किया गया है। डकैती मामले में अब यही कमेटी आगे के सारे डिसीजन लेगी। सैटरडे को कमेटी के मेंबर एसएसपी या एसपी सिटी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। उनका कहना है कि पुलिस अब केस को ठंडे बस्ते में डालने में लग गई है। डकैती में अहम क्लू मिला है। एक युवक की तलाश की जा रही है। उसके पकड़ में आने के बाद जल्द खुलासा होने की उम्मीद है। धर्मसिंह मार्छाल, सीओ सिटी थर्ड