ऑनलाइन दर्ज होगी चार्जशीट व फाइनल रिपोर्ट

पब्लिक भी देख सकेगी केस का स्टेटस

BAREILLY: पब्लिक थाने में दर्ज अपने केस की जानकारी एक क्लिक पर जान सके, इसके लिए पुलिस महकमा थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को लैपटॉप व आई पैड से लैस करने जा रहा है। ताकि, वह किसी केस में जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट व चार्ज शीट सीसीटीएनएस के जरिए ऑनलाइन लगा सकें। अभी मैन्युअली सिस्टम होने से फाइलें डाक की आवाजाही में ही अटकी रह जाती हैं, जिससे केस लटका रहता है। थर्सडे को हुइ वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीजीपी व एडीजी टेक्निकल ने इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

रिपोर्ट पहुंचने में होती है देरी

प्रजेंट टाइम में थानों में ऑनलाइन एफआईआर के अलावा चार्जशीट व फाइनल रिपोर्ट लगाने का काम मैनुअली किया जा रहा है। इस काम में आईओ को काफी वक्त भी लगता है। यही नहीं एक बार रिपोर्ट लगने के बाद एसएचओ की परमीशन के बाद सीओ के पास जाती है। ये रिपोर्ट कुछ दिनों तक सीओ के यहां भी पड़ी रहती है। कोई कमी होती है तो दोबारा फाइल वापस चली जाती है। यही नहीं एसपी सिटी व एसएसपी के पास भी फाइल जाती है। इस वजह से कई बार समय से फाइल कोर्ट में नहीं पहुंच पाती है और केस भी प्रभावित होता है।

अधिकारियों से करता है शिकायत

जिस व्यक्ति के साथ वारदात होती है वह भी चाहता है कि उसके मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट लगकर कोर्ट में पहुंच जाए। इसके लिए वह आईओ, थाना प्रभारी, सीओ व अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचता है, लेकिन उसे जानकारी नहीं मिल पानी है कि उसका केस किस टेबल पर पेंडिंग पड़ा हुआ है। ऐसे में, यह व्यवस्था अब पब्लिक के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। एफआईआर दर्ज करने के बाद वह अपने केस से जुड़ी सारी अपडेट घर बैठे-बैठे देख सकेगा।

रजिस्टर का रिकॉर्ड भी होगा आनलाइन

सीसीटीएनएस की शुरुआत में सभी थानों का दस साल का क्राइम रिकॉर्ड डाटा आनलाइन फीड किया गया था। आने वाले दिनों में अब थानों रखे त्योहार रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, विवाद रजिस्टर समेत कई तरह से रजिस्टर में तैयार होने वाले रिकॉर्ड ऑनलाइन फीड हो जाएंगे। इससे आने वाले समय में किसी से भी संबंधित इंफारमेशन एक क्लिक पर मिल जाएगी।

सीसीटीएनएस के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग हुई थी। इसमें डीजीपी ने जल्द ही लैपटाप व आई-पैड देने की बात कही है। इसके जरिए ऑनलाइन ही चार्जशीट व फाइनल रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।

मुकुल द्विवेदी, सीओ पुलिस लाइंस

Posted By: Inextlive