साथ रहना चाहते हैं दोनों लेकिन दरोगा कर रहा परेशान

एसपीआरए का भी आदेश नहीं मान रहा दरोगा

एक बार फिर से पति-पत्‍‌नी ने की एसपीआरए से शिकायत

BAREILLY: पति-पत्‍‌नी में कुछ अनबन हुई तो पत्‍‌नी ने दहेज का केस कर दिया, लेकिन जब पति-पत्‍‌नी के बीच गलतफहमियां दूर हुई तो वह फिर साथ-साथ रहने लगे। तीन महीने से पति-पत्‍‌नी साथ रह भी रहे हैं, लेकिन अब केस का आईओ यानि, दरोगा उनके रिश्ते में विलेन बन गया है। वह दोनों को साथ नहीं रहने का दबाव बना रहा है। हैरत की बात यह है कि दारोगा, एसपी आरए बृजेश श्रीवास्तव का भी आदेश नहीं मान रहा है। दरोगा से परेशान होकर एक बार फिर से दम्पत्ति ने एसपीआरए से शिकायत की। एसपीआरए ने इंस्पेक्टर पर फोन कर परेशान न करने और दरोगा के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी दी है।

पति पर किया था केस

राजेश्वरी देवी, तिलमांस मीरगंज की रहने वाली है। पति से अनबन पर उसने पति वीरपाल और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर मीरगंज में पति वीरपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। एफआईआर के बाद जब वीरपाल ने राजेश्वरी से माफी मांग ली तो दोनों साथ रहने लगे। दोनों तीन महीने से साथ भी रह रहे हैं और किसी को कोई प्राब्लम नहीं है।

और ज्यादा किया परेशान

आईओ से तंग आकर दो दिन पहले वीरपाल और राजेश्वरी एसपी आरए से आकर मिले। एसपी आरए ने उन्हें साथ रहने के लिए कह दिया और आश्वासन दिया कि उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा। जब इस बारे में दारोगा को पता चला तो उसने दोनों को और परेशान करना शुरू कर दिया। मंडे को एक बार फिर से दोनों एसपीआरए के पास शिकायत लेकर पहुंचे। एसपीआरए ने भी तुरंत मीरगंज इंस्पेक्टर एमएम खान को फोन किया और फटकार लगाते हुए कहा कि दोनों को परेशान न किया जाए। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि दारोगा जी अपनी हरकतें छोड़ दें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive