सुभाषनगर मर्डर में बहू और बेटे से पूछताछ में पुलिस नहीं उगलवा पायी राज

फिंगर प्रिंट का भी नहीं हो सका मिलान

BAREILLY: सुभाषनगर में मिथलेश के मर्डर की गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझ गई है। पुलिस बहू और बेटे पर शक को यकीन में नहीं बदल पायी है। इसके अलावा फिंगर प्रिंट का भी मिलान नहीं हो सका है। इसके बावजूद पुलिस जल्द केस के खुलासे का दावा कर रही है। वहीं बड़े बेटे राजीव की मांग पर एसएचओ देवेश सिंह दोबारा मिथलेश के घर की जांच के लिए पहुंचे।

कई घंटे हुइर् पूछताछ

बता दें कि ट्यूजडे दोपहर दिन दहाड़े सहकारिता विभाग के सचिव नेमपाल की पत्‍‌नी मिथलेश की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को पहले ही दिन बहू विनीता और बेटे संजीव पर शक गया था। पुलिस ने बहू-बेटे और एक अन्य घर के सदस्य के फिंगर प्रिंट लिए थे। इसके अलावा कई घंटे दोनों से पूछताछ भी की गई, लेकिन पुलिस उनसे राज नहीं उगलवा सकी।

फ्राइडे को होंगे फिंगर पि्रंट मिलान

पुलिस ने दावा किया था कि थर्सडे को फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से मिलान के बाद क्लि्यर हो जाएगा कि चाकू पर लिपटे पेपर पर किसकी उंगलियों के निशान थे लेकिन थर्सडे को फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हो सका। अब फ्राइडे को फिंगर प्रिंट का मिलान किया जाएगा।

बहू पर ही लगा रहे आरोप

घर के सभी सदस्य बहू पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बहू का सास से झगड़ा चलता रहता था। दोनों बिल्कुल बात भी नहीं करते थे। करीब एक महीने पहले भी बहू ने पुलिस में शिकायत की थी। वहीं वारदात से दो दिन पहले वह मिथलेश को जबरन अपने साथ हॉस्पिटल में एडमिट एक मामा को दिखाने ले गई थी।

Posted By: Inextlive