24 घंटे पूरे होने के बाद भी नहीं चलाया अभियान

फोर्स की दूसरी जगह ड्यूटी लगने का दिया हवाला

BAREILLY: अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो हमारी सिटी इंक्रोचमेंट फ्री कभी नहीं हो पाएगी। जी हां हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस के मिशन क्लीन की हवा निकलती दिख रही है। पुलिस की इस ढिलाई का ही नतीजा है कि फ्राइडे को फिर दुकानों के आगे सामान रखा गया। वहीं पुलिस की तरफ से दुकानदारों को दी गई डेडलाइन खत्म होने के बाद भी ना किसी शॉपकीपर दुकान के आगे की फर्श तोड़ी और ना ही ऊपर का हिस्सा गिराया। इस पर पुलिस को नया बहाना मिल गया है कि शब-ए-बारात के चलते फोर्स की ड्यूटी नाइट में लगेगी इसलिए अतिक्रमण नहीं हटाया गया। पुलिस अब सैटरडे को इंक्रोचमेंट हटाने की बात कह रही है। अब देखना ये होगा कि अतिक्रमण हटेगा या फिर हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस का अभियान टांय-टांय फिस्स हाे जाएगा।

दी गई थी चेतावनी

ट्यूजडे को एसपी ट्रैफिक व सीओ ट्रैफिक ने कोतवाली से कुतुबखाना तक मिशन क्लीन की शुरुआत की थी। पहले दिन कई दुकानदारों का सामान हटाकर उन्हें हमेशा के लिए सामान अंदर रखने की चेतावनी दी गई थी। सब्जी मंडी समेत अन्य जगह पर भी रेहड़ी-पटरी को हटाने के लिए बोला गया था। वेडनसडे को एक बार फिर दोनों अधिकारी नगर निगम की जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। एक दुकान के सामने निशान भी लगाया गया और सभी दुकानदारों को तीन फिट नीचे और तीन फिट ऊपर तक ही सामान रखने के लिए कहा गया और बाकी हिस्से तो तोड़ने की चेतावनी दी गई। इसके लिए सभी को 24 घंटे का टाइम भी ि1दया गया।

Videography Posted By: Inextlive