बेटर वर्क के लिए पुलिसकर्मियों को देना होगा ऑनलाइन टेस्ट
-कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त 13 हजार पुलिसकर्मियों का होगा टेस्ट
-यूपी पुलिस में पहली बार हो रहा ऑनलाइन एग्जाम BAREILLY: पुलिस के काम में ट्रांसपेरेंसी और क्वालिटी बरकरार रखने के लिए पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन टेस्ट भी पास करना होगा। यूपी पुलिस के कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले क्फ् हजार पुलिसकर्मियों का ऑनलाइन टेस्ट कराया जा रहा है। बरेली से भी करीब ब्00 पुलिसकर्मियों को इस टेस्ट से गुजरना होगा। पहली बार हो रही ऑनलाइन परीक्षा कामयाब हो गई तो फ्यूचर में यूपी पुलिस की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही कराई जाएंगी। आईजी टेक्निकल सर्विसेस ने इस संबंध में सभी जिलों को सर्कुलर जारी कर दिया है। यही नहीं एग्जाम में हर हाल में पुलिसकर्मियों को प्रेजेंट रहने का आदेश दिया गया है । एनआईआईटी ने दी है ट्रेनिंगसीसीटीएनएस योजना के तहत सभी थानों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसी के तहत सभी जिलों से पुलिसकर्मियों को लंबे समय से कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जा रही है। बरेली में पुलिस लाइन में कंप्यूटर ट्रेनिंग दी गई। यह ट्रेनिंग एनआईआईटी के ट्रेनरों द्वारा दी जा रही है। सभी का प्रॉपर टेस्ट भी लिया गया, जिससे पता चल सकेगा कि उन्हें जो ट्रेनिंग दी गई है उसमें वो पास हुए हैं कि नहीं। यूपी में अब तक कुल क्फ् हजार पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसमें से बरेली में करीब ब्00 पुलिसकर्मी ने ट्रेनिंग प्राप्त की।
बरेली का टेस्ट मुरादाबाद में यूपी के सभी जिलों के ऑनलाइन टेस्ट की डेट ख्ख् मई से स्टार्ट होगी और टेस्ट ख्ब् जुलाई तक चलेगी। अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शिफ्ट वाइज परीक्षा कराई जाएगी। कुल नौ ट्रेनिंग सेंटर ऑनलाइन परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। बरेली डिस्ट्रिक्ट की ट्रेनिंग ख्ख् मई से स्टार्ट होकर क्7 जून को समाप्त होगी। ब्भ् मिनट का होगा टेस्ट सभी पुलिसकर्मियों को ब्भ् मिनट का ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इसके लिए उनके कंप्यूटर पर सीसीटीएनएस से जुड़े मल्टीपल क्वेश्चन का पेपर ओपन हो जाएगा। सभी को ब्0 सवालों के आंसर देने होंगे। ब्भ् मिनट बाद अपने आप टाइम समाप्त हो जाएगा। जिस पुलिसकर्मी के म्0 परसेंट यानी ख्ब् नंबर आएंगे वो ही टेस्ट में पास माना जाएगा। इसके अलावा बाकी को दोबारा ट्रेनिंग लेकर ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। ट्रांसपेरेंसी के लिए यूपी पुलिस में पहली बार ऑनलाइन टेस्ट कराया जा रहा है.अगर यह परीक्षा सक्सेस फुल रही तो यूपी पुलिस विभाग में होने वाले सभी एग्जाम इसी तर्ज पर कराए जाएंगे। संदीप साल्वंके, आईजी टेक्निकल सर्विसेस, यूपीपी