-व्हॉट्सएप व मैसेज के जरिए भी ग‌र्ल्स कर सकेंगी छेड़खानी की शिकायत

-ग‌र्ल्स की सेफ्टी को लेकर यूपी पुलिस का हाइटेक प्रयास

BAREILLY: मोबाइल फोन पर ग‌र्ल्स को परेशान करने वालों की अब और खैर नहीं है। यूपी पुलिस ने ग‌र्ल्स की हेल्प के लिए विमेन पॉवर लाइन में शिकायत को और हाईटेक कर दिया है। अब व्हॉट्सएप पर भी विमेन पॉवर लाइन 1090 की शुरुआत की है। व्हॉट्सएप के जरिए ग‌र्ल्स कभी भी अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकती हैं।

1090 में शिकायत रहती है गोपनीय

ग‌र्ल्स के साथ फोन पर अश्लील बातें व गाली-गलौच करने की प्रॉब्लम आम है। आए दिन मनचले ग‌र्ल्स को परेशान करते हैं। बदनामी के चलते ग‌र्ल्स पुलिस में जाने से कतराती हैं। इसी को देखते हुए यूपी पुलिस ने दो साल पहले विमेन पॉवर लाइन 1090 की शुरुआत की थी। इस पॉवर लाइन में यूपी के किसी भी जिले व शहर से ग‌र्ल्स एक ही नंबर पर शिकायत कर सकती हैं। इसके लिए उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जाती है और उनकी शिकायत भी लेडी कॉन्स्टेबल ही सुनती हैं। इस पॉवर लाइन का संचालन डीआईजी नवनीत सिकेरा करते हैं।

फेसबुक पर भी है पेज

विमेन पॉवर लाइन की शुरुआत में ग‌र्ल्स सिर्फ 1090 पर फोन कर ही अपनी शिकायत रजिस्टर करा सकती थीं। इस पॉवर लाइन को बढ़ावा देने के लिए इसका फेसबुक पर भी पेज बनाया गया। जिसका नतीजा भी ज्यादा कंप्लेन के रूप में सामने आया। लेकिन जैसे-जैसे व्हॉट्सएप का यूज ज्यादा बढ़ा वैसे ही अब विमेन पॉवर लाइन को भी इससे जोड़ दिया गया।

इस नंबर पर करें शिकायत

ग‌र्ल्स के लिए विमेन पॉवर लाइन की ओर से 9454401090 नंबर जारी किया है। यह नंबर 1090 से मैच खाता है, जिससे किसी को इसे सर्च करने में ज्यादा प्रॉब्लम ना हो। इस नंबर पर ग‌र्ल्स व्हॉट्सएप के अलावा सीधे एसएमएस से भी शिकायत कर सकती हैं। इसके अलावा यूपी पुलिस ने 10900up.in वेबसाइट भी ओपन की है। इस पर भी ग‌र्ल्स अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

Posted By: Inextlive