लूटने के बाद नंबर एक का करते थे बिजनेस

व्यापारी समेत तीन बदमाशों को चीता पुलिस ने पकड़ा

BAREILLY: क्रिमिनल्स को पकड़कर जेल में कैद करने की सजा इसलिए दी जाती है कि वह इस सजा से डरकर दोबारा कोई गलत काम ना करें, पर आजकल मामला उल्टा नजर आ रहा है। अपराधी जेल में दूसरे क्रिमिनल्स से मिलकर नए कारनामों को अंजाम देने की प्लानिंग करते हैं। जी हां, मंडे सिटी पुलिस के सामने ऐसा ही मामला सामने आया है। लूट के माल का बिजनेस करने वाले व्यापारी समेत उसके तीन गैंग मेंबर को पुलिस ने धर दबोचा। इस गैंग की खास बात ये है कि इसकी नींव दिल्ली की तिहाड़ जेल में पड़ी थी। यहां हुई दो बदमाशों की मुलाकात ने इस गैंग को जन्म दिया। धीरे-धीरे इस गैंग में और लोग शामिल होते गए। फिर शुरू हुआ दो नंबर को एक नंबर में बेचने का काम। ये लोग दूसरे जिलों में जा रहे ट्रकों को रास्ते से लूटकर उसका सामान बरेली के गो डाउन में भर लेते थे। फिर माल की सप्लाई नंबर एक में दूसरे जिलों में की जाती थी। बदमाशों से पुलिस ने जलालाबाद से लूटी गई नौ लाख की सौंफ के क्फ्8 बोरे व लूट में इस्तेमाल वैगन आर कार भी बरामद कर ली है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को पकड़ने वाले चीता पुलिस के सिपाहियों को एसपी सिटी ने ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

ये हैं गैंग मेंबर

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम श्याम गुप्ता, रामवीर उर्फ फौजी और अरविंद हैं। श्याम गुप्ता मूल रूप से शाहजहांपुर के जलालाबाद का रहने वाला है और बरेली में सिद्धार्थ कुंज, इज्जतनगर में रहता है। यहीं पर गोदाम बनाकर वह बिजनेस करता था। वहीं रामवीर फर्रुखाबाद और अरविंद बिसौली बदायूं के रहने वाले हैं। वहीं फरार गैंग मेंबर्स के नाम मधु यादव उर्फ मामा और रवि हैं।

ऐसे गिरफ्त में आया गैंग

मंडे सुबह करीब ब् बजे इज्जतनगर थाना की चीता क्भ् के कांस्टेबल सुभाष पाठक और राकेश कुमार गश्त कर रहे थे। उन्होंने देखा कि सिद्धार्थ कुंज के पास सौ फुटा रोड पर आइशर मिनी ट्रक से सामान गोदाम में उतारा जा रहा है। गाड़ी का नंबर देखने पर उन्हें पता चला कि यही नंबर जलालाबाद में लूटे गए ट्रक का था, जोकि रेंज व जोन वायरलेस पर फ्लैश हुआ था। उन्होंने सामान उतार रहे लोगों से पूछताछ की। इस पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन चीता के सिपाहियों ने तुंरत पुलिस फोर्स को बुलाकर तीन आरोपियों को धर दबोचा।

ओवरटेक कर लूटा था ट्रक

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले जलालाबाद में मिलकर शराब पी। कुछ लेबर्स को भी शराब पिलाकर अपने साथ ले लिया। उसके बाद कुछ बदमाश वैगन आर में और कुछ मिनी ट्रक में बैठ गए। फिर मदनापुर में जलालाबाद के व्यापारियों की सौंफ लोडकर ले जा रहे ट्रक को ओवरटेक किया और ड्राइवर के सिर में प्लास मारकर घायल कर दिया। उसके बाद बदमाश ट्रक लूटकर बरेली ले आए। इस बीच ओवरटेक करने वाला मिनी ट्रक गायब हो गया। मिनी ट्रक मधु यादव उर्फ मामा के नाम रजिस्टर है।

तिहाड़ जेल में हुई थी मुलाकात

पुलिस की जांच में सामने आया कि श्याम गुप्ता शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। इसके अलावा वह दिल्ली से भी मर्डर व एनडीपीएस एक्ट में जेल गया था। रामवीर से उसकी मुलाकात जेल में ही हुई थी। इसके अलावा अरविंद से वह नोएडा में मिला था। तीनों से पूछताछ के लिए जलालाबाद पुलिस भी बरेली पहुंची। अब जलालाबाद पुलिस तीनों को रिमांड पर ले जाकर आगे की कार्रवाई करेगी।

चीता पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों ओवरटेक कर सामान लूटकर नंबर एक में बेचते थे। गैंग तिहाड़ जेल में बना था।

-राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive