-आस्ट्रेलिया में चल रहे हैं बीबीएल मैच में लगया था सट्टा

-बैंड मास्टर और स्टांप विक्रेता भी लगा रहे थे सट्टा

-एक लाख 3 हजार रुपए नकद और अन्य सामान बरामद

BAREILLY: कोतवाली पुलिस ने आजमनगर में आस्ट्रेलिया में चल रहे बीबीएल मैच में सट्टा लगाने वाले पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। सट्टा एक फैमस बैंड शॉप पर खेला जा रहा था। सट्टा खेलने वालों में एक स्टांप विक्रेता भी है। सट्टेबाजी टीवी पर देखकर मोबाइल के जरिए खेला जा रहा था। पुलिस सट्टे के मास्टरमाइंड बुकी और कलेक्शन एजेंट की तलाश कर रही है।

बैंड मास्टर की दुकान में चल रहा थ्ा सट्टा

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आजमनगर में ग्रेट मास्टर बैंड की शॉप में कुछ लोग क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। एसएचओ अनिल समानिया की टीम ने तुरंत शॉप पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने बैंड के मालिक सलीम, स्टांप विक्रेता महेंद्र कुमार, फर्नीचर कारोबारी आसिफ उर्फ विक्की, संजय और इस्तियाक को गिरफ्तार कर लिया। सभी कोतवाली और बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से एक लाख फ् हजार रुपये, एक टीवी, भ् मोबाइल बरामद किया है।

लाल और नीली टीम का दे रख्ा था नाम

पुलिस पूछताछ में सभी ने बताया कि वह आस्ट्रेलिया में चल रहे बीबीएल मैच में सिडनी सिक्सर और होबार्ड हरिकेंस के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खेल रहे थे। सभी ने टीमों को उनकी ड्रेस के आधार पर नाम दे रखा था। लाल और नीली टीम में से कौन जीतेगा इसी पर पैसा लगाया जा रहा था। सभी मोबाइल के जरिए बुकी से संपर्क साधे हुए थे।

मोबाइल के जरिए लग रहा थ्ा सट्टा

बुकी ही शहर में सभी जगह से मोबाइल के जरिए सट्टा लगवाता है। वह डेली एक मोबाइल नंबर दे देता है। इसी नंबर पर जिसे पैसा लगाना होता है वो उस पर पैसा लगा देता है। इसके बाद एक कलेक्शन एजेंट सभी जगह से पैसा कलेक्ट करता था। बुकी की गिरफ्तारी के बाद पूरे रैकेट का खुलासा हो सकता है।

आजमनगर में आस्ट्रेलिया में चल रहे घरेलू मैचों पर सट्टा लगाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नकदी व सामान बरामद हुआ है। आरोपियों से पूछताछ कर बुकी व कलेक्शन एजेंट की तलाश की जा रही है।

असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी फ‌र्स्ट

Posted By: Inextlive