दवाइयों से भरी कार से कूद कर भागे
-ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान पकड़ी गई कार
-बदायूं में दो जगह बाइक से लाकर भरी गई दवाइयां BAREILLY: कोतवाली एरिया में चौपुला चौराहा के पास ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान इंडिका कार से दो युवक कूदकर भाग गए। कार में दवाइयां भरी हुई हैं। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर कार कोतवाली ले गई। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के लिए बुलाया है। क्ख्00 रुपए में बुक हुई कारचौपुला चौराहा पर शाम करीब 8 बजे पुल से उतर रही कार को ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने रुकने का इशारा किया तो आगे और पीछे बैठे दोनों युवक कूदकर भाग गए। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्त में आए ड्राइवर की पहचान नवेदा-नवेदी क्योलडि़या निवासी रामचंद्र के रूप में हुई है। रामचंद्र ने बताया कि उसकी गाड़ी क्ख्00 रुपए में बुक की गई थी। उसे सिटी स्टेशन के पास बुलाया गया। यहां से गाड़ी बदायूं गई। बदायूं में दो जगह बाइक से दवाइयां लाकर कार में रखी गई और वापस सिटी स्टेशन आ रहे थे।
आपस में लड़े कि कौन बनाए फर्दट्रैफिक पुलिस ने गुड वर्क किया तो मीडिया बुलाकर फोटोग्राफी कराई और फिर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस कार को कोतवाली ले आई। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने मुकदमा लिखने के लिए तहरीर भी लिखकर दे दी, लेकिन कोतवाली पुलिस कह रही कि वह फर्द बनाएं जिसमें उनका नाम डालें।
चेकिंग के दौरान दो लोग दवाई से भरी गाड़ी छोड़कर भाग गए। चीता को बुलाकर कोतवाली पुलिस को गाड़ी दे दी गई है। क्राइम से जुड़ा मामला होने के चलते सीओ फर्स्ट को एफआईआर दर्ज करने के लिए कह दिया है। ओपी यादव, एसपी ट्रैफिक बरेली एडीएम सिटी से बात कर ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के लिए बुलाया है। जांच के बाद एफआईआर दजर्1 की जाए। मुकुल द्विवेदी, सीओ सिटी फस्टर् बरेली ख्---------- ब्लैक फिल्म के खिलाफ चलाया अभियान ट्रैफिक पुलिस ने संडे ब्लैक फिल्म के खिलाफ भी अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई गाडि़यों की फिल्म उतारी गई। कई लोग तो पुलिस से नोकझोंक भी करने लगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जंक्शन पर आटो ड्राइवर्स को ट्रैफिक रूल्स के बारे में भी ब्रीफ किया गया।