भावी सिपाहियों को जनरल नॉलेज ने उलझाया
- पहले दिन ही 4 हजार 9 सौ 63 अभ्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
- आज भी दो पालियों में होगी परीक्षा BAREILLY: पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम दोबारा देने आए कैंडिडेट्स जनरल नॉलेज में उलझ गए। पेपर में सवाल कुछ इस प्रकार के थे, जिसका जवाब देने में कैंडिडेट्स को पसीना छूट गया। माइनस मार्किंग होने की वजह से सवालों का जवाब देने से बच रहे थे। एग्जाम के लिए शहर में 36 सेंटर्स बनाए गए। जिसमें 21 हजार 360 अभ्यर्थियों को भाग लेना था। परीक्षा में केवल 6 हजार 397 कैंडिडेट्स ही शामिल हुए। पहले दिन ही 4 हजार 9 सौ 63 अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं परीक्षा का दूसरा चरण फ्राइडे मतलब आज होना है। पहले दिन परीक्षा 3 से 5 बजे तक कराई गई। कुल 150 क्वेश्चनपुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर को चार सेक्शन मैथ्स, रीजनिंग, हिंदी, और जीके में डिवाइड किया था। अभ्यार्थियों ने बताया कि पूरे पेपर में सभी सैक्शन ठीक थे लेकिन जीके थोड़ी हार्ड पूछ ली गई। तो वहीं कुछ अभ्यार्थियों ने मैथ्स को हार्ड बताया। परीक्षा में कुल 150 क्वेशचन पूछे गए थे।
ट्रेन पर लटककर करनी पड़ी यात्रापरीक्षा देने के लिए पूरे स्टेट के कई शहरों से अभ्यार्थी आए थे। जिसकी वजह से जंक्शन, रोडवेज पर पूरी रात भीड़ का जमावाड़ा लगा रहा। किसी को रामपुर जाना था तो किसी को मुरादाबाद जंक्शन और रोडवेज पर हालात यह थे कि यात्रियों को ट्रेन पर लटकर भी यात्रा करनी पड़ रही थी। उन्ही के साथ कई और सवारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
सभी सेंटर्स पर फोर्स रही तैनात परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए शहर के सभी सेंटर्स पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। हर एक सेंटर पर करीब 6 से 7 पुलिस के लोग मौजूद रहे। जिसमें एक से दो तक एसआई भी शमिल थे। आज होगा दो पालियों में पेपर परीक्षा के दूसरे चरण में आज दो पालियों में पेपर करया जाएगा। जिसमें पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक होगी। जिसमें 21 हजार 360 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक होगी जिसमें 21 हजार 360 अभ्यर्थी शामिल होंगे। रीजनिंग तो ईजी आई थी, लेकिन जीके बहुत हार्ड थी। कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि क्वेश्चन कहां से पूछे गए है। रजत, मुरादाबादजीके के क्वेश्चन हार्ड थे जिसकी वजह से काफी टेंशन थी, लेकिन हिंदी ने थोड़ा साथ दे दिया। जिसकी वजह से टेंशन थोड़ी कम हो गई।
दारा सिंह , बदायूं एग्जाम में दो सब्जेक्ट टफ थे एक तो जीके बिल्कुल समझ में नही आ रही थी। और दूसरी मैथ्स भी काफी टफ थी। स्वाति, बिजनौर