महिलाओं से जुड़े मामलों को लिया जा रहा गंभीरता से

महिला हेल्पलाइंस का किया जा रहा प्रचार-प्रसार

BAREILLY: देर आए दुरुस्त आएये कहावत सिटी की पुलिस पर एकदम सटीक बैठ रही है। फाइनली पुलिस क्राइम अगेंस्ट वीमेन को लेकर सजग दिख रही है। पुलिस जगह-जगह जाकर पब्लिक से मीटिंग कर महिलाओं को अवेयर करने का काम कर रही है। साथ ही पुलिसकर्मी हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार कर रहे हैं। यही नहीं हेल्पलाइन नंबरों पर आने वाली कॉल पर तुरंत एक्शन भी हो रहा है। एसएसपी ऑफिस में भी सभी हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।

अधिकारी खुद उतरे सड़कों पर

बदायूं गैंग रेप की घटना के बाद यूपी सरकार व पुलिस की जमकर किरकरी हुई। बरेली में भी एक के बाद एक कई महिलाओं के साथ बड़ी वारदातें सामने आई। इसकी वजह से बरेलियंस का गुस्सा भी सांतवें आसमान पर पहुंच गया और लोग सड़कों पर उतर आए। ये सब देखकर पुलिस अधिकारी भी हरकत में आए। उन्होंने अपने मातहतों को भी तेजी लाने के सख्त आदेश दे दिए। अधिकारी खुद लोगों के बीच उन्हें अवेयर करने के लिए सामने आने लगे हैं।

तुरंत करें पुलिस काे शिकायत

महिलाओं की तुरंत हेल्प हो सके, इसके लिए अधिकारी अलग-अलग एरिया में जाकर पब्लिक से संपर्क कर रहे हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवेयर किया जा रहा है और कोई भी प्रॉब्लम होने पर तुरंत पुलिस को सूचना के लिए कहा जा रहा है। साथ ही पुरुषों को भी महिलाओं का सम्मान करने की हिदायत दे रहे हैं। मीटिंग में पंपलेट बांटे जा रहे हैं, जिन पर महिला हेल्पलाइन से जुड़े नंबर और थाना प्रमुख व चौकी इंचार्जो के नंबर भी दिए जा रहे हैं।

SSP office Posted By: Inextlive